Zeenat Aman Movie On OTT: जीनत अमान का नाम अपने टाइम की बहुत ही जबरदस्त अभिनेत्रियों (Actresses) में लिया जाता है. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर (Career) में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग (Acting) के साथ हॉट अंदाज से भी दर्शकों (Viewers) को घायल करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. हालांकि जीनत अमान (Zeenat Aman) ने एक फिल्म में सारी हदों को पार करने से भी परहेज नहीं किया था. अगर आप भी जीनत अमान के फैन हैं तो उनकी उस मूवी को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देखकर मजा ले सकते हैं.
इस फिल्म में पार की थी हदेंवैसे तो जीनत अमान अपने करियर की कई फिल्मों में अपने जबरदस्त रूप का जलवा दिखा चुकी हैं लेकिन साल 1978 में फिल्म इंडस्ट्री के शो मैन राज कूप (Raj Kapoor) के डायरेक्शन में बनी 'सत्यम शिवम सुन्दरम (Satyam Shivam Sundaram)' में जीनत अमान ने अपने लुक से दर्शकों को हैरान कर दिया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस के हॉट रूप ने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया था. उनकी इस फिल्म को दर्शक आज भी बहुत ही चॉव के साथ देखना पसंद करते हैं. फिल्म में एक्ट्रेस ने सारी हदे पार कर दी था.
फिल्म की स्टारकास्ट
'सत्यम शिवम सुन्दरम (Satyam Shivam Sundaram) में जीनत अमान के अलावा शशि कपूर (Shashi Kapoor), कन्हैया लाल, एके हंगल और टुन टुन जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग (Acting) से दर्शकों (Viewers) का एंटरटेनमेंट (Entertainment) किया था.