Bhuvan Bam Opens Up Upon His Parents Death: भुवन बाम यूट्यूब के मशहूर स्टार हैं. वह बीबी की वाइन्स के लिए सुर्खियों में रहते हैं. उनके वीडियोज दुनियाभर में चर्चा में रहते हैं. इसके अलावा वह अपने एक्टिंग करियर की भी शुरुआत कर चुके हैं. साल 2023 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उनकी सीरीज ताजा खबर रिलीज हुई थी. हालांकि यह बहुत चली तो नहीं, लेकिन हाल ही में भुवन बाम एक इंटरव्यू के दौरान काफी भावुक नजर आए. दरअसल उन्होंने कोविड के दौरान अपने माता-पिता की मौत के बारे में बात की. इस वजह से वह सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं.
माता-पिता को याद कर भावुक हुए भुवनवी आर युवा के बी ए मैन यार के साथ दिए एक इंटरव्यू के दौरान भुवन अपने माता-पिता को खोने के बारे में बात करते हुए काफी भावुक हो गए. उन्होंने कहा, ‘मैं अभी भी इस भावना को व्यक्त करने में असमर्थ हूं और यही कारण है कि मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करता’. यह पल सच में उनके नॉर्मल व्यवहार से बिल्कुल अलग था. जिससे उनके फैंस भी यूट्यूबर के लिए परेशान हो गए. हालांकि उन्होंने कहा, ‘जो हो गया उसे सोचकर कोई फायदा नहीं’.
भुवन के पिता को थी शराब की लतहालांकि यह पहला मौका था जब भुवन ने अपने माता-पिता के जाने के दुख के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की है. इस दौरान उन्होंने परेशान होने, दिल टूटने के बावजूद अपना काम जारी रखा और फैंस को खुश करते हुए आज भी लगातार काम कर रहे हैं. इसके अलावा भुवन बाम ने इस बातचीत में अपने पिता की शराब की लत के बारे में भी खुलकर बात की है.
भुवन ने पिता के बारे में की बातभुवन ने कहा कि उन्होंने अपनी समस्या को जड़ से समझने की कोशिश की, लेकिन उनके पिता का कहना था कि उनको अकेले छोड़ दिया जाए. भुवन ने बताया कि कई रातें ऐसी भी होती थीं, जब उनके पिता चीख रहे होते थे और फैंस बाहर खड़े होकर उनकी एक झलक का इंतजार कर रहे होते थे. भुवन का कहना था कि उन्होंने अपने पिता से बात भी की थी, लेकिन वह शराब के लती हो चुके थे.
भुवन बाम के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कुछ दिन पहले ताजा खबर के दूसरे पार्ट की घोषणा की है. इस सीरीज में श्रिया पिलगांवकर लीड रोल में नजर आने वाली है. यह वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी.
यह भी पढ़ें: ओटीटी पर कब रिलीज हो रही है विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की ‘बैड न्यूज’? इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम