सैयारा, किंगडम, महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही हैं. 1 अगस्त को सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 भी रिलीज हो रही हैं. यानी अगर आप बड़े पर्दे पर एंटरटेनमेंट का शौक रखते हैं तो आपके लिए बहुत कुछ है.
लेकिन अगर आप घर बैठे ओटीटी पर भी कुछ बढ़िया और गजब का देखना चाहते हैं, तो भी 1 अगस्त से आपके लिए नेटफ्लिक्स एक नहीं बल्कि कई शो और फिल्में लाने वाला है और ये शो-फिल्में लाइन से 14 अगस्त तक रिलीज होंगे. चलिए नजर डाल लेते हैं नेटफ्लिक्स के इन आने वाले खास शोज और फिल्मों पर, इनकी स्ट्रीमिंग डेट्स भी देख लेते हैं.
1 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाले शो और फिल्म
1 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर 'परफेक्ट मैच सीजन 3' का पहले एपीसोड आने वाला है. ये एक रियलिटी डेटिंग शो है. इसके अलावा, इसी दिन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'माय ऑक्सफोर्ड ईयर' भी स्ट्रीम होगी.
2 अगस्त को क्या आएगा नेटफ्लिक्स पर?
2 अगस्त को कोरियन शो 'बियॉन्ड द बार' रिलीज होगा. इसकी स्टोरी एक नौसिखिया लॉयर के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक लॉ फर्म में शामिल होना चाहता है. सीरीज उसी लॉयर पर आधारित है.
8 अगस्त को नेटफ्लिक्स लाने वाला है कुछ बड़ा
8 अगस्त वो तारीख है जिस दिन नेटफ्लिक्स पर 'वेंस्डे' का सेकेंड पार्ट रिलीज होने वाला है. इसका पहला पार्ट पहले ही खूब पसंद किया गया था और तब से ही फैंस इसके दूसरे पार्ट के इंतजार में थे. इस जादुई और पागलपन भरे शो में फिर से वेंस्डे एडम्स नेवरमोर अकैडमी में लौटेगी जहां नए दुश्मन और मुसीबतें उसके इंतजार में होंगी. बता दें कि मेकर्स ने सेकेंड पार्ट को दो पार्ट्स में रिलीज करने का फैसला किया है. तो इस बार आपको सेकेंड पार्ट का पहला पार्ट देखने को मिलेगा.
इसी दिन 'स्टोलेन: हाइस्ट ऑफ सेंचुरी' भी रिलीज हो रही है. चोरी पर बनी सीरीज और फिल्मों के शौकीन के लिए रियल घटनाओं पर बनाई गई ये सीरीज खास होने वाली है. इसकी कहानी 2003 में हुई एक चोरी पर आधारित है.