ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 सिनेमाघरों पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. वॉर 2 से जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में कदम रखा है और आते ही छा गए हैं. फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी अहम किरदार निभाती नजर आईं हैं. अब इन तीनों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए तैयार हो जाइए.

Continues below advertisement

कब और कहां होगी रिलीज

वॉर 2 की ओटीटी रिलीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर हो गई है. ये फिल्म 1-2 नहीं बल्कि 3 भाषाओं में ओटीटी पर रिलीज होगी. वॉर 2 नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर वॉर 2 का पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- 'दोगुना गुस्सा, दोगुना रैंपेज.  वॉर के लिए तैयार हैं? नेटफ्लिक्स पर 9 अक्टूबर को देखें वॉर 2.' ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

Continues below advertisement

फैंस हुए खुश

वॉर 2 का फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब उनका इंतजार बस एक दिन का रह गया है. कल 9 अक्टूबर को ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी. एक फैन ने लिखा- आखिरकार ये रिलीज हो रही है. दूसरे ने लिखा- मैं बहुत एक्साइटेड हूं.

बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

वॉर 2 की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ही कमाई की है. वॉर 2 ने वर्ल्डवाइड 371 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये फिल्म बड़े बजट की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉर 2 का बजट 350-400 करोड़ था. जिसका मतलब ये है कि फिल्म को लॉस हुआ है. वॉर 2 के साथ सिनेमाघरों पर रजनीकांत की कुली भी रिलीज हुई थी. कमाई के मामले में कुली ने बाजी मार ली थी और जबरदस्त कमाई करके आगे निकल गई थी.

ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी को नहीं मिली कोर्ट से राहत, नहीं जा सकतीं देश से बाहर