Ullu App House Arrest Controversy: एडल्ट कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए मशहूर उल्लू ऐप ने अपने एक शो 'हाउस अरेस्ट' को लेकर ऑनलाइन विवाद खड़ा कर दिया है. बिग बॉस फेम एजाज खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस रियलिटी शो ने कैमरे पर आपत्तिजनक क्लिप को लेकर ऑनलाइन हलचल मचा दी थी. यह सब तब शुरू हुआ जब होस्ट एजाज खान ने कंटेस्टेंट्स से कैमरे पर अलग-अलग सेक्स पोजीशन करने को कहा था.
कुछ ही समय में क्लिप ऑनलाइन वायरल हो गई, जिसे देख लोग भड़क गए. तमाम नेताओं ने शो को बंद करने की मांग और बैकलैश के बाद, स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म ने अपने ऐप से विवादास्पद रियलिटी शो को ही हटा दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डर्टी कंटेंट दिखाने वाले उल्लू ऐप का मालिक कौन है जो इस डर्टी ऐप से करोड़ों की कमाई कर रहे हैं.
कौन हैं उल्लू ऐप के मालिक विभु अग्रवाल? विवादित एडल्ट कंटेंट ऐप उल्लू के पीछे के मास्टरमाइंड या सीईओ विभु अग्रवाल हैं. वह स्ट्रीमिंग ऐप के फाउंडर और सीईओ हैं. 2018 में लॉन्च किया गया यह इंडियन वीडियो स्टीमिंग ओटीटी ऐप बेसिकली एडल्ट कंटेंट पर बेस्ड है. विभु की लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के अनुसार, विभु ने 1995 में जेपीको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और डायरेक्टर के रूप में शुरुआत की थी. वे पिछले 30 वर्षों से बिजनेस फिल्ड से जुड़े हुए हैं. 2022 में, उन्होंने अतरंगी टीवी लॉन्च किया, जो फैमिली कंटेंट के लिए जाना जाता है.
एडल्ट शो की वजह से फेमस हुआ उल्लू ऐपबता दें कि इस ऐप पर सबसे पहला हलाना नाम का शो आया था जिसे खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था लेकिन बाद में जब इस ऐप नेर एडल्ट कंटेंटे पर फोकस किया तो इसकी व्यूअरशिप तुरंत बढ़ गई. कोविड के दौरान इसके शो कविता भाभी ने इसे खूब पॉपुलैरिटी दिलाई इसके बाद रेड लाइट पेंटर बाबू कस्तूरी, बदन और रात बाकी है जैसे एडल्ट शो ने इसे खूब फेम दिलाया
उल्लू के मालिक विभु अग्रवाल की इनकम, नेट वर्थ 2024 में शेयर की गई एक इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, उल्लू ऐप का रिवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 2022 में 46.8 करोड़ रुपये से दोगुना होकर फाइेंशियल ईयर 2023 में 93.1 करोड़ रुपये हो गया. जाहिर है, ऐप 100 करोड़ रुपये का रिवेन्यू कमा रहा था,
ये भी पढ़ें:-Met Gala 2025: मेट गाला में शाहरुख खान का डेब्यू, डिजाइनर सब्यसाची के कपड़ों में रेड कार्पेट पर आएंगे नज़र