House Arrest Controversy: महाराष्ट्र साइबर सेल ने उल्लू एप के विवादित शो हाउस अरेस्ट को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं. इस बारे में महाराष्ट्र साइबर सेल के प्रमुख यशस्वी यादव ने कहा है कि शो को बंद करने के निर्देश देने के बाद इससे जुड़ा डेटा भी प्रिजर्व करने के लिए कहा गया है. उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि अगर कोई शिकायत आती है तो शो के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

क्या कहा साइबर सेल चीफ ने?

महाराष्ट्र साइबर सेल के चीफ यशस्वी यादव ने कहा, ''पत्रकारों और अन्य सोर्सेज से हमें जानकारी प्राप्त हुई. तो हमने उन्हें तुरंत इंस्ट्रक्शन दिया है कि वो शो को तुरंत बंद करें और सारा डेटा प्रिजर्व करके रखें. हमारे निर्देश मिलने के बाद उन्होंने शो को बंद कर दिया है. साथ ही साथ अगर हमें कोई शिकायत मिलती है तो हम आगे की जरूरी कानूनी कार्रवाई करेंगे.

होस्ट एजाज खान के शो को लेकर क्या था विवाद

इस शो को एजाज खान होस्ट कर रहे थे. हाल ही में शो के एक एपिसोड में कंटेंस्टेंट लड़कियों के कपड़े उतरवाए गए और अलग-अलग पोजीशन्स दिखाने के लिए कहा गया. इसके बाद शो की आलोचनाएं होने लगीं और शो को बैन करने की मांग भी तेज हो गई.

बता दें कि इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने उल्लू एप को असभ्य और अश्लील सामग्री दिखाने के लिए समन भेजा है. Ullu App के CEO विभु अग्रवाल और संचालक एजाज खान को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने 9 मई को पेश होना पड़ेगा. 

बैन होनी चाहिए उल्लू एप - प्रियंका चतुर्वेदीशिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे लेकर अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि इस एप को बैन क्यों नहीं किया जा रहा है. प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, 'उन्होंने शो की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'जब 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ब्लॉक किए गए तो फिर उल्लू एप और अल्ट बालाजी एप पर बैन क्यों नहीं लगाया गया.'

इसके अलावा, बीजेपी विधायक चित्रा वाघ ने आलोचना करते हुए कहा, 'अश्लीलता को खुली छूट देना बंद होना चाहिए. एजाज खान का ‘हाऊस अरेस्ट’ शो सिर्फ अश्लीलता की पराकाष्ठा है। यह शो उल्लू ऐप पर प्रसारित होता है, और इसके क्लिप्स सोशल मीडिया पर खुलेआम फैल रहे हैं — जो बेहद आपत्तिजनक और अश्लील हैं.'