Top 5 Most Watched Films On OTT: हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की भरमार रहती है, लेकिन कुछ ही फिल्में और वेब सीरीज ऐसी होती हैं जो दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहती हैं.

Continues below advertisement

इस बीच ऑर्मैक्स ने 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक की सबसे ज्यादा देखी गई ओटीटी पर मौजूद फिल्मों की लिस्ट जारी की है. आइए डालते हैं इस हफ्ते की टॉप 5 फिल्मों पर एक नजर जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया है.

Continues below advertisement

रेड 2 

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही अजय देवगन की  रेड 2 इस हफ्ते 5.5 मिलियन व्यूज के साथ नंबर 1 पर रही. यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो एक हाई-प्रोफाइल इन्वेस्टिगेशन और पॉलिटिकल भ्रष्टाचार के काले चिट्ठों को खोलती है. दमदार डायलॉग्स और रोमांचक ट्विस्ट के कारण इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. 

केसरी चैप्टर 2 अक्षय कुमार की  देशभक्ति पर आधारित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2  को 3 मिलियन मिलियन व्यूज मिले हैं. ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद लड़ी गई कानूनी लड़ाई पर आधारित है. इसे आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

ठग लाइफ ठग लाइफ एक गैंगस्टर-ड्रामा है जो एक छोटे शहर के युवक की कहानी कहती है, जो अपराध की दुनिया में कदम रखता है. ये इस लिस्ट में 2.4 मिलियन व्यूज के साथ तीसरे नंबर पर है. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही इस फिल्म में रॉ एक्शन, रियल डायलॉग्स और मजबूत किरदारों ने दर्शकों को बांधे रखा. 

उप्पु कप्पुरांबू यह एक तेलुगु ड्रामा है जो गांव की साजिशों, पारिवारिक टकराव और रहस्यों से भरी हुई है. ये ड्रामा 2 मिलियन व्यूज के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया है. 

हेड्स ऑफ स्टेट  

प्रियंका चोपड़ा और जॉन सीना की ये फिल्म एक ग्लोबल एक्शन कॉमेडी है, जिसमें अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों की जान पर बनी होती है.  मिशन, मारधाड़ और ह्यूमर से भरपूर इस फिल्म को 1.7 मिलियन व्यूअर्स ने देखा है. और ये अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.

इन आंकड़ों से साफ है कि कंटेंट की क्वॉलिटी और अलग-अलग जॉनर के चलते दर्शक अब ओटीटी पर हर हफ्ते कुछ नया एक्सप्लोर करने के लिए तैयार रहते हैं.