Netflix Weekly Top 5 Trending Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर फैंस को फिल्में और वेब सीरीज देखना काफी पसंद आता है. आलम ये है कि फैंस के अंदर नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है. इस बीच हर हफ्ते की तरह इस बार भी नेटफ्लिक्स की वीकली टॉप ट्रेंडिंग वेब सीरीज की लिस्ट सामने आई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस बार कौन-सी वो वेब सीरीज रही हैं, जिनका बोलबाल इस पूरे सप्ताह नेटफ्लिक्स पर रहा है. 


ऑब्सेशन (Obsession)


ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की शानदार थ्रिलर वेब सीरीज 'ऑब्सेशन' इस सप्ताह काफी चर्चा में रही है. अगर प्रोपर मसाला थ्रिलर देखने के शौकीन हैं तो ऑब्सेशन वेब सीरीज को देखना बिल्कुल भी न भूलें. बता दें कि ऑब्सेशन वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर वीकली ट्रेंडिंग वेब सीरीज में पांचवे पायदान पर रही है. 


द डिप्लोमैट (The Diplomat


एक इंटरनेशनल संकट के बीच एक कैरियर डिप्लोमैट की शानदार कहानी आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की 'द डिप्लोमैट' वेब सीरीज में आसानी से देखने को मिल जाएगी. इस सीरीज ने इस सप्ताह नेटफ्लिक्स पर हर किसी का एंटरटेनमेंट किया है. जिसके चलते नेटफ्लिक्स की वीकली ट्रेंडिंग वेब सीरीज में ये सीरीज चौथे स्थान पर है.


राणा नायडू (Rana Naidu)


साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती स्टारर वेब सीरीज 'राणा नायडू' लंबे समय से नेटफ्लिक्स पर लोगों को एंटरटेन कर रही है. इतना ही फैंस भी इस सीरीज को काफी पसंद कर रहे हैं. जिसके चलते रिलीज के करीब डेढ़ महीने बाद भी राणा नायडू वेब सीरीज नेटफ्लिक्स की  टॉप-5 में शुमार है. इस हफ्ते भी ट्रेंडिग के मामले में राणा नायडू का तीसरा नंबर आता है. 






द नाइट एजेंट (The Night Agent)


एक एफबीआई एजेंट की बेहतरीन कहानी को आप वेब सीरीज 'द नाइट एजेंट' में आसानी से देख सकते हैं. इस वेब सीरीज ने नेटफ्लिक्स पर इस वीक काफी व्यूअरशिप बटोरी है. जिसके चलते द नाइट एजेंट वेब सीरीज नेटफ्लिक्स की इस वीक की टॉप 2 वेब सीरीज बनी है. 


टूथ परी (Tooth Pari)


बॉलवीवुड कलाकार शांतनु माहेश्वरी की लेटेस्ट वेब सीरीज 'टूथ परी'  इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जमकर धमाल मचा रही है. आलम ये है कि लेडी ड्रैकुला की ये खौफनाक कहानी आपको काफी रोमांचित करेगी. जिसके चलते इस सप्ताह नेटफ्लिक्स की वीकली ट्रेंडिंग वेब सीरीज के मामले में टूथ परी नंबर के पायदान पर काबिज है. 


यह भी पढ़ें- अपनी ही फिल्म के प्रीमियर पर जब Shehnaaz Gill को नहीं किया गया था इनवाइट, फूट-फूटकर रोई थीं एक्ट्रेस