The Royals Release Date Out: ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर अपकमिंग सीरीज ‘द रॉयल्स’ में रोमांस करते नजर आएंगें. सीरीज का टीज़र इस साल की शुरुआत में जारी किया गया था. फैंस पहले से ही शो की रिलीज का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली मेकर्स ‘द रॉयल्स’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.चलिए जानते हैं इसे कब और कहां देख सकेंगे?
'द रॉयल्स' कब और कहां देखेंभूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की जोड़ी पहली बार ‘द रॉयल्स’ में नजर आएगी. मेकर्स ने दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ सीरीज का नया पोस्टर भी जारी कर दिया है साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. बता दें कि ये शो ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. नेटफ्लिक्स ने फिल्म के पोस्ट शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, "एक जिद्दी राजकुमार एक गर्लबॉस आमकुमारी से मिलता है. रॉयल मेस, या रॉयल लव स्टोरी? 9 मई को आने वाली फिल्म 'द रॉयल्स' को केवल नेटफ्लिक्स पर देखें."
द रॉयल्स क्रू एंड स्टार कास्टप्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना द्वारा निर्देशित, नेहा वीना शर्मा द्वारा लिखित और प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के बैनर तले निर्मित, द रॉयल्स में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर के अलावा साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान समत, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी भी हैं.
द रॉयल्स का क्या है प्लॉट? क्रिएटर रंगीता प्रीतीश नंदी और इशिता प्रीतीश नंदी ने कहा, "द रॉयल्स के साथ, हमने एक ऐसा रोमांस क्रिएट किया है, जो महलों और भारतीय राजघरानों के ओल्ड-वर्ल्ड चार्म को कांच की दीवारों वाले बोर्डरूम और मॉर्डन रियलिटी के साथ दिखाता है जहां प्यार करना बिल्कुल भी आसान नहीं है."
क्रिएटर्स ने बताया कि ये सीरीज दो ऐसे लोगों के बारे में है जो पूरी तरह से अलग-अलग दुनिया से हैं, जिनमें से हर कोई अपनी-अपनी लड़ाई लड़ रहा है, लगातार मतभेदों में है, फिर भी वे एक-दूसरे के प्रति ऐसे अट्रैक्ट होते हैं जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी.