The Great Indian Kapil Show Episode 13: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा' शो का 22 जून को लास्ट एपिसोड प्रीमियर हुआ था. इस एपिसोड में 'चंदू चैंपियन' स्टार कार्तिक आर्यन अपनी मां के साथ पहुंचे थे. शो के दौरान कार्तिक आर्यन की मां ने उस समय को याद किया जब उन्होंने एक्टर को कोचिंग क्लास से बंक करते हुए पकड़ने के बाद सैंडल से पीटा था. 

Continues below advertisement


जब कार्तिक को क्लास बंक करना पड़ा था महंगा


कार्तिक आर्यन की मां ने बताया कि, 'मैं कार्तिक को पढ़ाती थी और मैं बहुत सख्त थी. मैं इस पर नजर रखती थी कि वह क्या कर रहा है और कहां जा रहा है, और मैं अक्सर उसका पीछा करती थी. जब वह 10वीं या 12वीं कक्षा में था, एक दिन मैं उसके पीछे-पीछे उसकी कोचिंग क्लास में चली गई. मैंने टीचर से कहा था कि अगर वह कभी क्लास में ना आए तो मुझे बताए, उसकी एक या दो क्लास छूट गईं, इसलिए टीचर ने फोन किया और मुझे बता दिया. 






इसके बाद एक्टर की मां ने आगे खुलासा किया कि, उस दिन के बाद जब वह कोचिंग क्लास में गया, तो मैंने बिना उसकी जानकारी के उसका पीछा किया. मैंने देखा कि वह किसी और रास्ते पर जा रहा था और अपने दोस्तों के साथ एक बाजरा पीसने की दुकान के पीछे चला गया. मैंने उनका पीछा किया और देखा कि वहां एक बड़ी स्क्रीन थी, जहां सभी बच्चे वीडियो गेम खेल रहे थे. जब इसने मुझे देखा तो ये डर गया. मैंने उसे पकड़ लिया और घर ले आई.


मां ने खूब की थी सैंडल से पिटाई


क्लास बंक करने के बाद पकड़े जाने पूरे रास्ते कार्तिक कहता रहा, 'नहीं, मम्मी', जब हम घर पहुंचे, तो मैं इतनी ज्यादा गुस्सा थी कि मैंने इसे मारने के लिए किसी चीज ढूंढा और आखिरकार मुझे अपनी चप्पल मिली और फिर मैंने कार्तिक को बहुत जोर से मारा. वहीं शो में, कार्तिक ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता को मेरे एक्टर बनने के लिए कभी दिलचस्पी नहीं थी, उन्होंने कॉलेज में एक्टिंग करनी शुरू कर थी और 'प्यार का पंचनामा' में एक रोल मिलने के बाद ही उन्होंने उन्हें इसके बारे में बताया.






वहीं कार्तिक की लेटेस्ट फिल्म 'चंदू चैंपियन' ने रिलीज के 12वें दिन 2.00 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ 'चंदू चैंपियन' का 12 दिनों का कुल कलेक्शन अब 53.00 करोड़ रुपये हो गया है.वह इसके बाद फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगे. इसके अलावा कार्तिक अनुराग बसु के साथ एक रोमांटिक फिल्म और करण जौहर के साथ एक वॉर ड्रामा फिल्म में भी नजर आएंगे.


 


यह भी पढ़ें:  Bigg Boss OTT 3: पति अरमान की कृतिका संग दूसरी शादी की कहानी बताते हुए रो पड़ीं पायल मलिक, बोलीं- 'मैं 1 दिन के लिए बाहर थी और...'