द ग्रेट इंडियन कपिल शो एक बार फिर से खबरों में आ गया है. इस बार शो कपिल की वजह से नहीं कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, दोनों के बीच में झगड़े का एक वीडियो वायरल है. इसमें में दोनों शूटिंग को लेकर बहस करते दिख रहे हैं. 

वीडियो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सेट का है. इसमें कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के बीच झगड़ा होते दिख रहा है.इस वीडियो में कीकू शारदा कहते हैं- मैं टाइमपास कर रहा हूं? तो कृष्णा अभिषेक गुस्से में कहते हैं- ठीक है फिर आप कर लो. कोई दिक्कत नहीं है. वो कीकू शारदा से हाथ जोड़कर कहते हैं भाई मुझे कोई दिक्कत नहीं है आप कर लो. मैं जा रहा हूं.

क्यों हुई कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के बीच लड़ाई?

वहां मौजूद लोग कृष्णा अभिषेक को समझाते हैं. फिर कीकू शारदा कहते हैं बात वो नहीं हैं. अगर मुझे बुलाया गया है तो पहले मैं अपना खत्म कर लूं न. तो कृष्णा अभिषेक कहते हैं भाई आई लव यू, मैं आपकी इज्जत करता हूं. मैं आपनी आवाज ऊंची नहीं करना चाहता हूं. तो कीकू कहते हैं- आवाज ऊंची करने की बात नहीं है. आप इसे अलग तरीके से लेकर जा रहे हैं.

दोनों के बीच की इस लड़ाई का वीडियो देख फैंस शॉक्ड हैं. दोनों के बीच में ये लड़ाई असली में हुई है या कोई प्रैंक है इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है. एक्टर्स की तरफ से भी कोई रिएक्शन नहीं आया है. 

बता दें कि कपिल के शो में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा साथ में परफॉर्म करते हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. वो जब स्टेज पर साथ होते हैं तो कॉमेडी से तहलका मचा देते हैं. 

ये भी पढ़ें- नोरा फतेही जैसा फिगर चाहिए तो क्या करना होगा? फिटनेस रूटीन से डाइट प्लान तक जानें