Archana Puran Singh Fees: कॉमेडियन कपिल शर्मा कई सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करते आ रहे हैं. टीवी पर कई सालों तक लोगों को हंसाने के बाद एक अब कपिल ने ओटीटी पर एंट्री मार ली है. नेटफ्लिक्स पर कपिल का शो शुरू हो चुका है जिसमें कई सितारे आते हैं. कपिल के शो की टीम और जज हमेशा सेम होते हैं. कपिल के शो में कोई दिखे या ना दिखे लेकिन सामने कुर्सी पर बैठी हुई अर्चना पूरन सिंह जरुर दिख जाती हैं. जिनपर कपिल शर्मा अक्सर जोक मारते हुए नजर आते हैं. उन्हें कुर्सी पर बैठने के लिए ताने भी मारते हैं लेकिन वो कपिल के शो में नजर जरुर आती हैं.

अर्चना पूरन सिंह कॉमेडी शो से पहले कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्मों में काम करके उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. आज भी लोगों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आती है. अर्चना ने कई शोज में भी काम किया है जिससे उन्हें पॉपुलैरिटी मिली है और अब द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आ रही हैं. पर क्या आपको पता हैं सिर्फ कुर्सी पर बैठकर हंसने के अर्चना पूरन सिंह कितनी फीस चार्ज करती हैं? नहीं तो आइए आपको इस बारे में बताते हैं.

ले रही हैं इतनी फीसईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अर्चना पूरन सिंह द ग्रेट इंडियन कपिल शो के एक एपिसोड के लिए 10 लाख रुपए चार्ज करती हैं. वो अब तक शो से 8 करोड़ रुपए कमा चुकी हैं. अर्चना पूरन सिंह की हंसी से ही शो में लाफ्टर का तड़का लगता है. अर्चना पूरन सिंह की पॉपुलैरिटी की वजह से ही उन्हें इतनी फीस मिलती है.

कपिल शर्मा शो की बात करें तो नवजोत सिंह सिद्धू के जाने के बाद साल 2019 में अर्चना पूरन सिंह की एंट्री हुई थी. 2019 के बाद से अर्चना पूरन सिंह कपिल की टीम का पार्ट बन गई हैं. वो उनकी टीम के साथ हर जगह नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें: Mirzapur Season 3 Release: मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट हुई अनाउंस, फैंस बोले- मुन्ना भैया के बिना सीरीज अधूरी