लोगों को ऑरिजिनल कंटेंट देखना बहुत पसंद होता है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन वेब सीरीज रिलीज होती रहती है. मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन को लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन हिट रहे हैं. दूसरे सीजन के बाद से फैंस तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. द फैमिली मैन 2 साल 2021 में आया था और तीसरे सीजन को आने में चार साल हो चुके हैं. फैंस अब इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

द फैमिली मैन 2 में मनोज बाजपेयी के साथ सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में नजर आईं थीं. सामंथा ने द फैमिली मैन 2 से ओटीटी डेब्यू किय था. अब इसके बाद से फैंस वेट कर रहे हैं कि कब तीसरा सीजन आए. द फैमिली मैन 3 इसी साल आने वाला है. आइए आपको बताते हैं ये कब आ सकता है.

कब रिलीज होगी द फैमिली मैन 3रिपोर्ट्स के मुताबिक द फैमिली मैन 3 दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है. द फैमिली मैन 3 प्राइम वीडियो पर अक्टूबर के आखिरी वीक या नवंबर के पहले वीक में रिलीज हो सकती है. द फैमिली मैन 3 इसके पिछले पार्ट्स की तरह प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा.

सीजन 3 में क्या होगा खासराज और डीके की जोड़ी ने इसे अपने बैनर D2R फिल्म्स के तहत द फैमिली मैन 3 को बनाया है. राज एंड डीके फिर से जादू क्रिएट करने वाले हैं. मनोज बाजपेयी का सामना इस बार एक नहीं बल्कि दो दुश्मनों से होने वाला है. इस बार जयदीप अहलावत और निमरत कौर दो दुश्मन श्रीकांत तिवारी के सामने होंगे. शो में कहानी देश की सीमाओं के भीतर और बाहर दोनों ओर से आ रहे खतरों के बीच श्रीकांत के संघर्ष को दिखाएगी.

ये है स्टारकास्ट

द फैमिली मैन 3 मनोज बाजपेयी, प्रियामणि, शारिब हाशमी, अलेशा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, जयदीप अहलावत और निमरत कौर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: पिछले 10 सालों की 10 एक्शन मास्टरपीस फिल्में, इसमें 1 बॉलीवुड और 2 साउथ मूवीज भी शामिल