शाहरुख खान के लिए आज का दिन एक बड़ा दिन है क्योंकि उनके बेटे आर्यन खान बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत कर रहे हैं. आर्यन खान निर्देशित "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" आज, 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गई है. वहीं इस शो की रिलीज़ से पहले, आर्यन की सीरीज का जश्न मनाने के लिए मुंबई में एक ग्रैंड  सितारों से सजी प्रीमियर नाइट होस्ट की गई थी. वहीं अब कई सेलेब्स ने "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का रिव्यू शेयर करना भी शुरू कर दिया  है. जानते हैं आर्यन खान की सीरीज कैसी है?

Continues below advertisement

द बैड्स ऑफ बॉलीवुडका पहला रिव्यू आउटनिर्माता सुनीता गोवारिकर ने गुरुवार तड़के अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, "प्रिय आर्यन... इतनी शानदार,एंटरटेनिंग और मज़ेदार सीरीज़ बनाने के लिए बधाई. द बैड्स ऑफ बॉलीवुड... आपने तो कमाल कर दिया. आपकी सक्सेस की कामना करती हूं, और हमेशा सफलता ही मिलती रहे! गॉड ब्लेस यू..."

Continues below advertisement

राहुल ढोलकिया ने भी शेयर किया द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का रिव्यूराहुल ढोलकिया ने एक्स पर लिखा, "स्टार नहीं, बल्कि *** पैदा हुए हैं!! आर्यन खान के नेटफ्लिक्स इंडिया शो का कितना एंटरटेनिंग और मज़ाकिया पहला एपिसोड!! भाई बिंज करना पड़ेगा!!! मानव और आर्यन के साथ अमेजिंग क्रिएशन के लिए बिलाल को बधाई, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट आपने वास्तव में मनोरंजन किया है. दोनों प्राउड पेरेंट्स ने एक विनर दिया है. मुझे पता है कि इस बेबी में कितनी मेहनत लगी है- लगभग 6 साल!! अमेजिंग गौरी खान और शाहरुख खान! ये 'स्क्रीन राइटिंग' है जो जादू पैदा करती है और यकीनन निर्देशन भी. सभी टैलेंटेट कलाकार, टीम, शाबाश- बहुत मज़ा आया. जनता देखो, इसे देखें, इसे बिंज देखें! बच्चे, तुमने इसे किल कर डाला!! वेल डन."

 

फराह खान ने आर्यन को बताया सबसे मेहनती निर्देशकफराह खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनिंग की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक ईस्टर एग भी था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "माई बॉय! सबसे काइंड, सबसे प्यारे, टैलेंटेड और सबसे मेहनती निर्देशक, जिनके लिए मुझे कोरियोग्राफ करने का सौभाग्य मिला... आर्यन, मूवी को गॉड ब्लेस. आपको प्यार और सफलता मिले. बैड्स ऑफ बॉलीवुड लव यू."

 

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड कास्ट, कैमियो‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में रजत बेदी और गौतमी कपूर के साथ बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बाम्बा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, मनोज पाहवा और विजयंत कोहली हैं. आर्यन खान के शो में सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, करण जौहर और रणवीर सिंह को भी कैमियो करते देखा जा सकता है.