Jana Nayagan OTT Deal: साउथ की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला है. किसी बड़े स्टार की अगर फिल्म की अनाउंसमेंट होती है तो फैंस पहले से ही एक्साइटेड हो जाते हैं. थलापति विजय की जन नायगन सिनेमाघरों पर अगले साल रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है और इसकी ओटीटी डील अभी से हो गई है. इस फिल्म की डील सलमान खान की सिकंदर से भी महंगी हुई है.
जन नायगन की बात करें तो ये एक पॉलिटिकल एक्शन फिल्म है. जो 9 जनवरी 2026 को पोंगल के टाइम पर रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है क्योंकि मेकर्स इसे लेकर अपडेट शेयर करते रहते हैं.
कितने में हुई ओटीटी डीलसैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जन नायगन की ओटीटी डील हो गई है. ये फिल्म सिनेमाघरों के बाद एमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. फिल्म की डील करीब 120 करोड़ की फाइनल हुई है. 8 हफ्तों तक सिनेमाघरों पर रहने के बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू समेत कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है.
सिकंदर से भी महंगी हुई डीलजन नायगन की डील सलमान खान की सिकंदर से भी महंगी हुई है. सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर रही है. नेटफ्लिक्स ने सिकंदर की ओटीटी डील बहुत सस्ते में की है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने सिकंदर के राइट्स 85 करोड़ में खरीदे हैं. अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती है तो ये अमाउंट बढ़कर 100 करोड़ हो जाएगा.
जन नायगन की बात करें तो इसमें बॉबी देओल भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. उनके और विजय, पूजा के अलावा फिल्म में गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नारायण, प्रियामणि, ममिता बैजू, जिशु सेनगुप्ता, मोनिशा ब्लेसी और वरलक्ष्मी सरथकुमार नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: रान्या राव मामला: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया तीसरा आरोपी साहिल जैन, केस से कैसे जुड़े तार?