Sunny Leone Come Back On Bigg Boss: टीवी शो बिग बॉस 5 से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने वालीं एक्ट्रेस सनी लियोनी अब एक बार फिर से सलमान खान के शो में वापसी की तैयारी कर रही हैं. फर्क बस इतना है कि पिछली बार एक्ट्रेस बिग बॉस टीवी शो में नजर आई थीं. वहीं इस बार ओटीटी वेब शो में सनी की एंट्री होगी. लेकिन सनी इस बार शो में कंटेस्टेंट के तौर पर आएंगी या फिर सलमान के साथ होस्ट करती दिखेंगी?


ऐसे चमकी थी सनी लियोनी की किस्मत


बिग बॉस ओटीटी 2 के साथ सनी लियोनी का भी नाम जुड़ गया है. ग्लैमरस डीवा सनी लियोनी ने अपने करियर की शुरुआत बिग बॉस सीजन 5 से की थी. सलमान खान के इस शो के जरिए ही उन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला था. बिग बॉस के सीजन 5 में एक्ट्रेस की अदाएं देखकर हर कोई उनपर फ्लैट था. वहीं सनी के डांस के लाखों लोग दीवाने हो गए थे. ऐसे में बॉलीवुड के एक बड़े डायरेक्टर की भी उन पर नजर पड़ी, जिसके बाद सनी की किस्मत चमक गई. 


सनी लियोनी से बेहद इंप्रेस हो गए थे महेश भट्ट


टीवी पर जब बिग बॉस सीजन 5 शो चल रहा था तब महेश भट्ट सनी को देखकर इतने उत्साहित हो गए थे कि वे शो के बीच में ही सनी लियोनी को अपनी आंखों से देखने पहुंच गए थे. घर के अंदर आते ही उनक ध्यान सिर्फ सनी पर ही था. इसके बाद उन्होंने सनी को अपनी एक फिल्म में काम करने का मौका दिया. जब सनी लियोनी को महेश भट्ट ने उनका एक प्रोजेक्ट ऑफर किया तो वे खुशी के मारे शॉक हो गई थीं. महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म जिस्म 2 ऑफर की थी. इसके बाद सनी ने फिल्म जिस्म 2 में काम किया. हालांकि फिल्म कुछ खास नहीं चली थी. लेकिन इस फिल्म से सनी की बॉलीवुड में एंट्री हो गई थी.


सलमान के शो में क्या करेंगी सनी लियोनी?


अब सनी लियोनी दोबारा बिग बॉस के सेट पर वापसी करने वाली हैं ऐसे में क्या इस बार भी सनी के लिए ये शो उनके करियर का सेकेंड टर्निंग पॉइंट साबित होगा? ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होगा. सनी इस शो में करेंगी क्या? ये जानने के लिए फैंस उत्साहित हैं. ऐसे मे एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लिए इस शो में वापसी करना जैसे घरवापसी वाली बात है. पिंकविला के मुताबिक, सनी ने कहा- 'ये बिल्कुल ऐसा है जैसे मेरी घरवापसी हो रही है. यहां से मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं. ये ही वो जगह है जहां से मेरे करियर में टर्निंग पॉइंट आया था. मैं इस शो को बहुत नजदीक से फॉलो करती आई हूं. अब इसे मैं नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए भी तैयार हूं. तो आप अब वेट करें और देखें कि इस बार का सीजन और भी सनी होगा.'


ये भी पढ़ें : BB OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' कब और कहां देखें, कौन हैं कंटेस्टेंट, सलमान खान के इस शो में क्या होगा नया, जानिए-सब कुछ यहां