कन्नड़ हिट फिल्म 'सु फ्रॉम सो' सिनेमाघरों में छाई हुई है. ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. किसी फिल्म का सिनेमाघरों पर लंबे समय तक टिके रहने बड़ी बात है. इस फिल्म को ऑडियंस का बहुत सपोर्ट मिला है और वर्ल्ड ऑफ माउथ की वजह से रिलीज के कई हफ्तों बाद भी लोग इसे देखने आ रहे हैं. सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है. अब ओटीटी पर फैंस इसका लुफ्त उठाने वाले हैं.

'सु फ्रॉम सो' की कहानी काफी हटकर है. इस फिल्म में एक समुद्र तट के पास बसे गांव की कहानी दिखाई गई है. इस गांव में एक अशोक नाम का लड़का रहता है जो अपनी जिंदगी आराम से जीता है. मगर उसकी जिंदगी में उथल-पुथल तब हो जाती है जब उसके अंदर एक सुलोचना नाम की भूतनी आ जाती है. वो उसकी जिंदगी और पूर गांव को परेशान कर देती है.

कब और कहां होगी रिलीजकन्नड़ फिल्म 'सु फ्रॉम सो' 5 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म का मजा आप अपने वीकेंड पर उठा सकते हैं. ये फिल्म वीकेंड बहुत शानदार बनाने वाला है. खास बात ये है कि इस फिल्म को जनता ने ही सबसे ज्यादा सपोर्ट किया है. तभी ये शानदार कलेक्शन कर पाई है.

बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाईबता दें 'सु फ्रॉम सो' पहले दिन बेंगलुरु में 70 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. इसने आते ही सबका दिल जीत लिया और फिर धड़ल्ले से इसके टिकट बिकने लगे थे. सिनेमाघरों पर बड़ी फिल्में लगी हुई थीं फिर भी लोग इसे देखने जाना पसंद कर रहे थे. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जो 4.5 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट को मुताबिक ये फिल्म अब तक 90.68 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म को कन्नड़ के साथ मलयालम और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया था.

ये भी पढ़ें: Coolie Box Office Collection Day 22: तीसरे गुरुवार 'कुली' की कमाई में आई तेजी, 22वें दिन कर डाला इतना कलेक्शन