बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हर साल कई एक्शन फिल्में बनती हैं, जिनमें बड़े पर्दे पर बड़े स्टार्स कमाल के एक्शन करते हुए दिखते हैं. लेकिन सच ये है कि पर्दे के पीछे उन एक्शन्स को करने वाले वो स्टार नहीं बल्कि स्टंटमैन होते हैं. ऐसा बहुत कम देखा जाता है कि जब कोई स्टार ही अपने स्टंट करे.
टॉम क्रूज से लेकर अक्षय कुमार, जैकी चैन से लेकर विद्युत जामवाल और टाइगर श्रॉफ जैसे कुछ नाम छोड़ दें तो बहुत कम एक्टर्स हैं जो अपने स्टंट खुद करते हैं. हालांकि, पिछले कई सालों में विद्युत जामवाल और टाइगर श्रॉफ ऐसे स्टार्स बनकर उभरे हैं जो बढ़िया एक्शन सीन्स को खुद पर ही फिल्मा लेते हैं. अब इस लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ गया है.
ये नाम है 'स्पेशल ऑप्स 2' में एजेंट अभय का रोल निभाने वाले विकास मानकतला का. उनकी एंट्री से ही फैंस के बीच खलबली मच गई है क्योंकि उन्होंने एजेंट अभय का किरदार कुछ इस तरह निभा दिया कि लोग उनके दीवाने हो गए. लिमिटेड स्क्रीनटाइम में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा गए विकास ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कई इंट्रेस्टिंग बातें बताईं.
विद्युत जामवाल और जैकी चैन जैसे स्टार्स से तुलना पर क्या बोले विकास
विकास की तुलना उन बड़े स्टार्स से की जा रही है जिनके एक्शन्स की दुनिया दीवानी है. जब हमने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'सच बताऊं तो ये सुनकर मैं बहुत खुश हूं कि लोग मुझे देसी जैक रीचर बुला रहे हैं, पर सच बताऊं तो मैं ये सब इसलिए कर पाया क्योंकि स्पेशल ऑप्स 2 के मेकर नीरज पांडे और टीम ने सपोर्ट किया. मेरी कोशिश रहेगी कि मैं इन फ्यूचर और कुछ ऐसा करूं जिससे फैंस को और अच्छा लगे.'
केके मेनन और नीरज पांडे को लेकर क्या बोले विकास
विकास ने केके मेनन की तारीफ में बताया कि वो बेहद अच्छे इंसान भी हैं और एक बहुत अच्छे एक्टर भी. इसके अलावा, बेबी जैसी कमाल की फिल्म देने वाले नीरज पांडे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं उनकी स्टोरीटेलिंग का हमेशा से फैन रहा हूं. जब मैंने उनकी अ वेंस्डे देखी तो मैं सोचने पर मजबूर हो गया कि आखिर कितनी बेहतर और सिंपल तरीके से वो इतनी बढ़िया फिल्म बना देते हैं. मैं हमेशा से उनका फैन रहा हूं और अब जब उनके साथ काम करने का मौका मिला है तो मेरे लिए ये बेहद बड़ी बात है.'
'बहुत मेहनत से पहुंचा हूं यहां तक'
विकास इसके पहले कई टीवी शोज जैसे 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'नम:' और 'ये है आशिकी' में दिख चुके हैं. उनकी फैन फॉलोविंग तब भी थी. हालांकि, स्पेशल ऑप्स 2 में उन्होंने खुद के स्टंट करते हुए अपनी स्क्रीन प्रेजेंस इतनी मजबूती से दिखाई कि उन्हें अब नेटिजंस 'देसी जैक रीचर' तक बुलाने लगे हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने यहां तक पहुंचने में बहुत मेहनत की है और उनकी कोशिश रहेगी कि भविष्य में भी वो कुछ अच्छा दे पाएं अपने फैंस को.
'स्पेशल ऑप्स 2' के बारे में
स्पेशल ऑप्स 2 में केके मेनन लीड में हैं. इसे नीरज पांडे ने अपने उसी स्टाइल में बनाया है जिस थ्रिलर के लिए वो जाने जाते हैं. इसमें विकास मनकताला का छोटा सा रोल ही सही, लेकिन काबिलेतारीफ काम देखने को मिला है. बता दें कि इसका पहला सीजन 2020 में आया था और अब फिर से 5 साल बाद स्पेशल एजेंट्स की टीम देश की रक्षा करने आ चुकी है.