अजय देवगन की मच अवेटेड सीक्वल ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. मल्टी-स्टारर इस फिल्म की रिलीज़ से पहले ही काफी चर्चा थी. वहीं फैंस अब ये भी जानने के लिए बेकरार बै कि ये कॉमेडी ड्रामा सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?
‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ओटीटी पर कब और कहां आएगी? बता दें कि कॉमेडी ड्रामा ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ के पोस्टर में बताया गया है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद, एक ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉपप्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. ये फिल्म अपने थिएट्रिकल रन के बाद ही डिजिटल डेब्यू करेगी. बता दें कि फिलहाल फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट मेकर्स ने अनाउंस नहीं की है.
सुनील शेट्टी ने ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ का रिव्यू किया शेयरइस बीच सुनील शेट्टी, जो अपने बेटे अहान शेट्टी और अजय देवगन के साथ लंदन में "सन ऑफ़ सरदार 2" देखने के बाद इसका रिव्यू शेयर किया है. अजय देवगन की एक्टिंग की तारीफ करते हुए उन्होंने फिल्म को "हँसी का दंगल" बताया और कहा कि केवल अजय ही इतने पागलपन के साथ इतने स्वैग से फिल्म को प्रेजेंट सकते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसी फिल्म मिलना रेयर है जिसमें कई पीढ़ियों के दर्शक एक साथ ठहाके लगाकर हंसते हों."
मल्टी स्टारर है ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ बता दें कि अजय देवगन की ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इस फिल्म में 'रेड 2' अभिनेता अजय देवगन जस्सी रंधावा की भूमिका निभाते नज़र आएंगे. वहीं, 'सीता राम' की अभिनेत्री मृणाल ठाकुर सुख की भूमिका में नज़र आएंगी. इनके अलावा, 'सन ऑफ़ सरदार 2' में रवि किशन, कुब्रा सैत, संजय मिश्रा, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, विंदू दारा सिंह, दीपक डोबरियाल, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर सहित कई अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर 'धड़क 2' से क्लैश हुआ है. इसे विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित और अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन.आर. पचीसिया और प्रवीण तलरेजा द्वारा को-प्रोड्यूस किया गया है.
ये भी पढ़ें:-Housefull 5 ओटीटी पर हुई रिलीज, जानिए कब और कहां देख सकते हैं