Saurabh Shukla-Johney Lever Pop Kaun Show: बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकारों की बात की जाए तो उसमें सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) और जॉनी लीवर (Johney Lever) का नाम जरूर शामिल होगा. लंबे अरसे से सौरभ और जॉनी हिंदी फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को एंटरटेन करते आ रहे हैं. इस बीच अब सौरभ शुक्ला और जॉनी लीवर की जोड़ी नया कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम पॉप कौन (Pop Kaun) है. इस शो का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें जॉनी और सौरभ सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) पठान फिल्म के एक सीन को कॉपी करते दिखे हैं. 


सौरभ शुक्ला और जॉनी लीवर ला रहे हैं नया शो


गुरुवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जॉनी लीवर और सौरभ शुक्ला के अपकमिंग शो पॉप कौन के टीजर को रिलीज किया गया है. इस टीजर में आप देख सकते हैं कि पठान फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान की तरह जॉनी लीवर और सौरभ शुक्ला भी अपने इस शो बात कर रहे हैं, जिसकी पुष्टि सौरव शुक्ला के गले में पड़ा टाइगर का स्कॉर्प साफ तौर से दिखा रहा है. टीजर में जॉनी लीवर और सौरभ शुक्ला कह रहे हैं कि-


अब नहीं होता यार मैं कभी-कभी सोचता हूं कि 30 साल हो गए हैं. अब छोड़ देते हैं कॉमेडी को इसके बाद ये दोनों कलाकार कॉमेडी को किसी और को सौंपने की बात करते हैं. जिसमें इशारों में इशारों में कपिल शर्मा का जिक्र भी सुनने को मिलेगा. काफी माथापच्ची के बाद जॉनी लीवर और सौरभ खुद दोबारा से कॉमेडी की जिम्मेदारी लेने के लिए कहते हैं और अपने नए शो पॉप कौन की बात करते हैं. 



ओटीटी पर रिलीज होगा 'पॉप कौन'


जॉनी लीवर (Johney Lever) और सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) का आने वाला कॉमेडी शो मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा. पॉप कौन (Pop Kaun) के इस टीजर से अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि फैंस को इस बार कॉमेडी का ओवरडॉज देखने को मिलेगा. 


यह भी पढ़ें- RRR से भी ज्यादा मोटे पैसों में बिकेंगे Pushpa 2 के राइट्स! अल्लू अर्जुन ने रखी तगड़ी डिमांड