Sanjay Dutt Give The Magical Hug: बॉलीवुड (Bollywood) में 'मुन्नाभाई' के नाम से मशहूर संजय दत्त अपने फिल्मी करियर (Film Career) में एक से बढ़कर एक मूवीज में दर्शकों (Viewers) का एंटरटेनमेंट (Entertainment) कर चुके हैं. संजय दत्त (Sanjay Dutt) की अपनी एक अलग ही फैनफॉलोइंग है. उनके फैंस उनकी मूवीज का बहुत ही दिल के साथ इंतजार करते हैं. अपनी फिल्मों से व्यूवर्स का दिल खुश करने वाले संजू बाबा 'मुन्नाभाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS)' में अपने फैंस का दिल खोलकर एंटरटेनमेंट कर चुके हैं. एक्टर के फैंस उनकी इस शानदार फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर भी देख सकते हैं.


फिल्म में दी थी जादू की झप्पी


संजय दत्त ने अपनी इस शानदार फिल्म में दर्शकों को दिल खोलकर जादू की झप्पी भी दी थी. जब भी मूवी में कोई उदास होता तो संजय उसका अपने ही अंदाज में दिल बहला देते और उसे जादू की झप्पी भी दे देते. इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके साथ संजय दत्त ने अपने जबरदस्त काम से दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में संजय दत्त और बोमन ईरानी की कमाल की कैमिस्ट्री ने फिल्म में चार चांद लगा दिए थे.


इस प्लेटफॉर्म पर ले फिल्म का मजा


आज हग डे के खास मौके पर संजय दत्त की 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' का मजा व्यूवर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ले सकते हैं. संजू बाबा की इस बेहतरीन मूवी को आईएमडीबी (Imdb) ने 8.1 की रेटिंग से नावाज है.


फिल्म की स्टारकास्ट


राजकुमार हिरानी के द्वारा डायरेक्ट की हुई 'मुन्नाभाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS)' में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के अलावा ग्रेसी सिंह, बोमन ईरानी, अरशद वारसी (Arshad Warsi) और सुनील दत्त जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग (Acting) का कमाल दिखाया है.


Valentine Week: जब अपने प्यार के सीने पर काजोल ने चला दी थी गोली... सुपरहिट हुई थी ये फिल्म, अब OTT पर मौजूद