Bollywood Breakup Movies On OTT: सलमान खान (Salman Khan) की 'तेरे नाम (Tere Naam)' से लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'देवदास (Devdas)' तक कुछ मूवीज में लवर्स के दिल टूटने की स्टोरी को दिखाया गया है. इस तरह की मूवीज (Movies) को पसंद करने वाले तमाम व्यूअर्स (Viewers) ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर इनके साथ इन जैसी तमाम बेहतरीन फिल्मों का मजा ले सकते हैं. इन फिल्मों में भी व्यूअर्स को एंटरटेनमेंट की जबरदस्त डोज दी गई है.


'तेरे नाम (Tere Naam)'


इस सैड रोमांटिक मूवी में सलमान खान ने राधे भैया बनकर धमाल मचा दिया था. हालांकि, फिल्म का एंड काफी दर्द भरा रहा. इसके बावजूद भी ये फिल्म सुपरहिट रही थी. ब्रेकअप बेस्ड मूवीज को पसंद करने वाले ओटीटी व्यूअर्स के लिए ये मूवी जियो सिनेमा पर मौजूद है.


'ए दिल है मुश्किल (Ae Dil Hai Mushkil)'


ब्रेकअप मूवीज को पसंद करने वालों के लिए रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा स्टारर ये फिल्म बहुत अच्छा ऑप्शन है. वूट पर अवेलेबल इस मूवी में लड़का उस लड़की के प्यार में होता है, जो उसे बस अपना दोस्त समझती है.


'ब्रेक के बाद (Break Ke Baad)'


डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल इस फिल्म में बचपन के दो दोस्तों की लवस्टोरी को दिखाया गया है. हालांकि मूवी में ट्विस्ट तब आता है, जब उनमें से एक्टर किसी और के साथ शादी करने का फैसला कर लेता है.


'कॉकटेल (Cocktail)'


दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान स्टारर इस ब्रेकअप मूवी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. व्यूअर्स इस फिल्म को जियो सिनेमा पर देखकर एंजाय कर सकते हैं.


'देवदास (Devdas)'


इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने टूटे हुए आशिक 'देवदास' का रोल कर तहलका मचा दिया था. दर्शकों ने इस फिल्म को उम्मीद से ज्यादा पसंद किया था. व्यूअर्स इस ब्रेकअप मूवी (Breakup Movie) का लुत्फ जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर उठा सकते हैं.


'होम अलोन' के साथ ये रहीं डिज्नी+हॉटस्टार पर बेस्ट हॉलीवुड कॉमेडी मूवीज, देखकर हो जाएंगे लोटपोट