The Great Indian Kapil Show Season 3: कपिल शर्मा के शो में मजबूरी में आए सलमान खान? बोले- 'मैं यहां अपनी मर्जी से नहीं आया'
The Great Indian Kapil Show Season 3 First Episode: कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो में पहले ही एपीसोड में सलमान खान ने पूरे माहौल को और खुशनुमा बनाया. इस दौरान उन्होंने कुछ खुलासे भी किए.

The Great Indian Kapil Show Season 3 First Episode: कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सीजन 3, 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगा है. इस बार फिर से शो में वहीं हंसी ठहाकों का दौर रहा.
इस सीजन के पहले एपीसोड में सलमान खान आए और उन्होंने पूरे माहौल को अपने जॉली अंदाज में खुशनुमा कर दिया. हालांकि, इस बीच वो ये भी बता गए कि वो इस शो में क्यों आए हैं.
'अपनी चॉइस से नहीं आया इस शो में'
सलमान खान ने कपिल शर्मा के शो में आने की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि वो यहां बाय चॉइस नहीं बल्कि किसी और वजह से आए हैं. दरअसल सलमान खान स्टेज पर खड़े होकर दोनों जज अर्चना पूरण सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू से बातें कर रहे थे कि तभी कपिल शर्मा बोलते हैं कि आप पहले ही एपीसोड में आए ये बड़ी बात है.
कपिल शर्मा ने कहा, 'सलमान भाई सच्ची में बहुत अच्छा लग रहा है कि आप हमारे सीजन की ओपनिंग है और आपने हमारा निमंत्रण स्वीकार किया.' इसके जवाब में सलमान खान ने कहा, 'सर मैं यहां बाय चॉइस नहीं आया, दरअसल नेटफ्लिक्स वालों के साथ सिकंदर का कोलैबरेशन किया था मैंने.'
दरअसल सलमान खान की फिल्म सिकंदर के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने लिए थे और फिल्म इसी ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. इसलिए सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में ये बात बोली. उनकी ये बात सुनते ही वहां बैठी भीड़ हंसने लगी और सलमान खान-कपिल शर्मा भी खिलखिलाकर हंसने लगे. ये सब कुछ हल्का-फुल्का मजाक ही था.
View this post on Instagram
कैसा रहा कपिल शर्मा के शो का ओपनिंग एपीसोड
पिछली बार की ही तरह इस बार भी पूरी टीम ने खूब हंसाया. सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के साथ सलमान खान की मौजूदगी ने कॉमेडी शो को और बेहतरीन बना दिया. इस बार जज की भूमिका में नवजोत सिंह सिद्धू का साथ देने के लिए अर्चना पूरण सिंह भी मौजूद रहीं.
रैपिड फायर के दौरान कपिल शर्मा ने बहुत से सवाल पूछे और सलमान खान ने बहुत से किस्से शेयर किए और उनके सवाल के जवाब दिए. सलमान खान ने अपनी आवाज में गाने भी गाए जिन्हें सुनकर वहां बैठे लोगों ने खूब इंजॉय किया.
Source: IOCL





















