बॉलीवुड में सालों बाद रूहानी रोमांस का सिलसिला अनीत पड्डा और अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ के साथ शुरू हुआ. इस फिल्म की कहानी और म्यूजिक ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसी के साथ इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया. 50 दिनों का थिएट्रिकल रन पूरा करने के बाद अब ये फिल्म डिजिटल डेब्यू करने जा रही है. चलिए जानते हैं इसे ओटीटी पर कब और कहां देख सकेंगे?

‘सैयारा’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? यश राज फिल्म्स की रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब ये अपने ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार है.  इस फिल्म ने न केवल अहान पांडे और अनीत पड्डा को रातों-रात स्टार बना दिया है बल्कि मेकर्स को भी शानदार कमाई से मालामाल कर दिया है. वहीं जो लोग इस फिल्म को थिएटर्स में देखने से चूक गए हैं वे इसे अब घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं. दरअस ऋ‘सैयारा’ ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 12 सितंबर, 2025 को रिलीज हो रही है.

सैयारा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 576 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं इस फिल्म ने भारत में 337.45 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ये फिल्म साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है.

सैयारा के बारे में'सैयारा' कृष (अहान पांडे) और वाणी (अनीत पड्डा) की इंटेंस लव स्टोरी पर बेस्ड है जो अलग-अलग दुनिया से आने के बावजूद प्यार में पड़ जाते हैं. फिल्म में आलम खान, गीता अग्रवाल, राजेश कुमार, वरुण बडोला, शाद रंधावा, सिड मक्कड़, शान ग्रोवर और नील दत्ता ने भी अहम रोल प्ले किया है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है. बता दें कि मोहित अपनी सैड लेकिन इंटेंस लव स्टोरी वाली फिल्मों के लिए फेमस हैं जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया है. उन्होंने इससे पहले 'आवारापन', 'एक विलेन', 'आशिकी 2', 'वो लम्हे', 'राज: द मिस्टीरियस कंटीन्यूज़', 'मर्डर 2', 'हमारी अधूरी कहानी', 'मलंग' और कई अन्य फिल्मों का निर्देशन किया है.

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19 September 7 Written Update: मुनव्वर फारुकी ने घरवालों को किया रोस्ट, बिग बॉस 19 में पहले वाइल्ड कार्ड की हुई एंट्री