Samay Raina Show Cancelled: रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की मुश्किल बढ़ती जा रही हैं. शो इंडियाज गॉट लेटेंट में कई गई अश्लील टिप्पणी की वजह से रणवीर और समय मुसीबत में आ गए हैं. अहमदाबाद में समय रैना का शो होना था वो अब रद्द हो गया है. इंडियाज गॉट लेटेंट शो अहमदाबाद के औडा स्थित शेला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाला था.

ये शो सूरत की एक इवेंट कंपनी द्वारा आयोजित किया गया था. ये शो 19 और 20 अप्रैल को आयोजित होने वाला था. टिकटों की कीमत 999, 1499 और 2500 रुपये थी. बुक माई शो ने अहमदाबाद के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में भी शो की बुकिंग बंद कर दी.

रणवीर ने पूछा था ये सवाल

बता दें कि समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से चर्चा में रहता है. इसके लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी पहुंचे थे. इस शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से अश्लील सवाल किया था. रणवीर ने पूछा, 'क्या आप पूरी जिंदगी रोज अपने पेरेंट्स को इंटीमेट होता देखना चाहते हैं या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन करना चाहते हैं?'

रणवीर का ये बयान विवादों में आ गया. उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है. विवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने माफी भी मांगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके कहा कि कॉमेडी उनका जॉनर नहीं है. उन्होंने शो में जो कहा वो नहीं कहना चाहिए था. वो अपनी बात के लिए माफी मांगते हैं.

बी-प्राक ने पॉकास्ट किया कैंसिल

हालांकि, रणवीर के खिलाफ लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. बी-प्राक ने उनके साथ पॉडकास्ट कैंसिल कर दिया. मुकेश खन्ना ने कहा कि ऐसे लोगों को गधे पर बैठाकर मुंह काला करके घुमाना चाहिए. वहीं अन्नू कपूर, रवि किशन, मीका सिंह, शैलेष लोढ़ा ने भी गुस्सा जाहिर किया है.

ये भी पढ़ें- 'काश! इतनी दिक्कत मर्डर और रेप से होती', वल्गैरिटी विवाद पर बोले सिद्धार्थ तेवतिया, पुलिस ने भेजा है समन