Rana Daggubati Rana Naidu: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) की वेब सीरीज 'राणा नायडू' इन दिनों जमकर धूम मचा रही है. राणा दग्गुबाती की इस सीरीज की चर्चा हर तरफ हो रही है. क्रिटिक्स ने नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'राणा नायडू' (Rana Naidu) को लेकर पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं तो वहीं दर्शकों ने भी इस सीरीज को काफी सराहा है. इस बीच अब खबर आ रही है कि इंडिया के साथ-साथ दुनिया भर में 'राणा नायडू' की तोती जमकर बोल रही है. आलम ये है कि राणा ग्लोबली टॉप 10 सीरीज में ट्रेंड कर रही है.
'राणा नायडू' ने दुनिया भर में मचाया धमालदरअसल, सोमवार को नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर राणा नायडू को लेकर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में नेटफ्लिक्स ने ये जानकारी दी है कि राणा नायडू का जलवा पूरी दुनिया में कायम है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि- 'बेटा साइट हट क्योंकि शो के बाप राणा नायडू नॉन इंग्लिश टीवी के लिए ग्लोबल टॉप 10 सीरीज में ट्रेंड कर रही है. इतना ही नहीं दुनिया भर के 11 देशो में राणा नायडू ने टॉप 10 शो में अपनी जगह बना ली है.' नेटफ्लिक्स के इस पोस्ट से ये साफ जाहिर होता है कि भारत के अलावा विदेशों में भी राणा दग्गुबाती की ये वेब सीरीज जमकर धूम मचा रही है. वहीं राणा नायडू को ऑडियंस की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.
'राणा नायडू' निकली दमदार10 मार्च को राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) स्टारर 'राणा नायडू' को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. तब से लेकर अब तक राणा नायडू (Rana Naidu) नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग में भी नंबर-1 पर बनी हुई है. मालूम हो कि राणा नायडू इंग्लिश वेब सीरीज 'रे डोनोवेन' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है.
यह भी पढ़ें- Ram Charan ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, कियारा के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म का टाइटल किया रिवील