Radhika Apte New Spy Comedy On OTT: अपनी दमदार एक्टिंग (Acting) से एक अलग ही पहचान बनाने वाली राधिका आप्टे का बॉलीवुड (Bollywood) में एक अलग ही क्रेज नजर आता है. राधिका आप्टे का नाम फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की उन अदाकाराओं (Actresses) में लिया जाता है जो अपने किरदार के अंदर पूरी तरह से घुस जाने की आर्ट में माहिर है. एक्ट्रेस के फैंस उनकी फिल्मों का बहुत ही बेसब्री से वेट रहता है. फैंस के इसी इंतजार को देखते हुए राधिका आप्टे (Radhika Apte) बहुत जल्द 'स्पाई एजेंट (Spy Agent)' के रोल में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.


इस फिल्म में बनेगी स्पाई एजेंट


अनुश्री मेहता के द्वारा रिटेन और डायरेक्ट अपकमिंग मूवी मिर्सेज. अंडरकवर में राधिका आप्टे 'दुर्गा' नाम की 'स्पाई एजेंट' जो कि दस साल पहले ही इस काम को छोड़ चुकी है को एक बार फिर से काम पर वापस बुलाया जाएगा. आपको बता दें कि 'दुर्गा' पूरे दस सालों तक हाउस वाइफ रही है तो वो एजेंट होने के बारे में सब भूल चुकी होती हैं. इसी के बाद स्टोरी आगे बढ़ती हुई नजर आएगी. राधिका आप्टे के अलावा इस स्पाई कॉमेडी फिल्म में सुमित व्यास और राजेश शर्मा भी नजर आने वाले हैं.






अनुश्री मेहता ने दी श्रद्धांजलि


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की डायरेक्टर ने कहा है कि 'उनकी कोशिश ये है कि इस मूवी से दर्शकों को एंटरटेन करने के साथ उन्हें मजबूत बनाना है.' इसके साथ डायरेक्टर ने भी कहा कि 'ये फिल्म एक मल्टीटास्कर हाउस वाइफ की स्टोरी है जो घर का काम देखने के साथ बहुत ही शानदार अंदाज से जासूसी भी करती है.'


मूवी होगी इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज


राधिका आप्टे (Radhika Apte) की इस स्पाई कॉमेडी 'मिर्सेज. अंडरकवर (Mrs. Undercover)' का ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) जी5 (Zee5) पर इसका लुत्फ उठा पाएंगे.


गांव की होली देखने के हैं शौकीन? तो OTT पर गलती से भी इस बेहतरीन फिल्म को न कीजिए मिस