Pushpa 2 OTT Release: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 बीते साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीदज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं और अभी भी सिनेमाघरों पर छाई हुई है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी और रिलीज के साथ ही फेवरेट बन गई है. मेकर्स ने हाल ही में पुष्पा 2 के फैंस को एक सरप्राइज दिया था. जिसमें फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया था और उसमें 20 मिनट की फुटेज शामिल की गई थी. अब ओटीटी पर भी फैंस को ऐसा ही कुछ सरप्राइज मिलने वाला है.
पुष्पा 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 2 महीने होने वाले हैं और अब इसके ओटीटी पर रिलीज का इंतजार शुरू हो गया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के साथ फैंस को सरप्राइज मिलेगा. जिसकी जानकारी खुद मेकर्स ने दे दी है.
10 मिनट की एक्सक्लूलिव फुटेज होगी शामिलपुष्पा 2 के मेकर्स ने अनाउंसमेंट की है कि वो फिल्म में 10 मिनट के सीन्स और शामिल करने जा रहे हैं. ये सीन ओटीटी पर रिलीज होंगे. फैंस को पुष्पा 2 का ये अपडेटिड वर्जन नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगा.
जब से मेकर्स ने पुष्पा 2 में 10 मिनट ओटीटी पर शामिल करने की अनाउंसमेंट की है तब से फैंस इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. पुष्पा 2 के रीलोडेड वर्जन ने पहले ही लोगों को इंप्रेस कर दिया है और अब ये 10 मिनट के नए सीन्स भी कमाल करते हुए नजर आएंगे.
पुष्पा 2 कब ओटीटी पर रिलीज होगी इसकी अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की गई है. अब रिलीज डेट की अनाउंसमेंट का इंतजार हो रहा है. ओटीटी पर भी पुष्पा 2 के कमाल दिखाने का प्लान सुकुमार का कामयाब होने वाला है.
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फहाद ने विलेन बनकर सभी को खूब इंप्रेस किया है.