यूट्यूबर से एक्ट्रेस बनीं प्राजक्ता कोली को टाइम मैगज़ीन ने वर्ल्ड के मोस्ट इंफ्लूएंशियल डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स की अपनी पहली टाइम 100 क्रिएटर्स लिस्ट में शामिल किया है. एक्ट्रेस, राइटर, कंटेंट क्रिएटर और एक्टिविस्ट प्राजक्ता कोली इस लिस्ट में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय हैं. चलिए यहां जानते हैं प्राजक्ता यूट्यूब से एक महीने में कितनी कमाई करती हैं.
प्राजक्ता बेहद फेमस यूट्यूबर हैं प्राजक्ता ने एक फेमस रेडियो स्टेशन में इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्होंने 2015 में अपना खुद का YouTube चैनल "मोस्टली सेन" शुरू करके एक बड़ा कदम उठाया। यह उस समय की बात है जब देश में YouTube चैनल और कंटेंट क्रिएशन का कॉन्सेप्ट एक दम नया था. उनके ऑर्गेनिक कंटेंट ने, खासकर युवा दर्शकों के बीच, तेज़ी से पॉपुलैरिटी हासिल की. देखते ही देखते उनके सब्सक्राइबर की संख्या में इजाफा हुआ और आज उनके यूट्यूब पर 7.29 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 8 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
प्राजक्ता कोली यूट्यूब से कितना कमाई हैप्राजक्ता कोली फिल्मों, टीवी शो, ब्रांड एंडोर्समेंट और अपने यूट्यूब चैनल से कमाई करती हैं. लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक प्राजक्ता, यूट्यूब से हर महीने लगभग 40 लाख रुपये की कमाई करती हैं. प्राजक्ता कोली अपनी फिल्मों और टीवी शो के लिए लगभग 30 लाख रुपये बतौर फीस वसूलती हैं. 2024 और 2023 में उनकी नेटवर्थ कथित तौर पर लगभग 16 करोड़ रुपये थी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2022 में उनकी नेटवर्थ 14 करोड़ रुपये और 2021 में लगभग 10 करोड़ रुपये थी. वहीं उनकी नेटवर्थ में साल दर साल इजाफा उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी को दिखाता है.
प्राजक्ता ने किए हैं कई इनवेस्टमेंट्सप्राजक्ता कोली के नाम पर कई इनवेस्टमेंट्स भी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, प्राजक्ता ने 2019 में मुंबई में ₹50 लाख मूल्य का एक अपार्टमेंट खरीदा था. उनके पास एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार है, जिसकी कीमत कथित तौर पर ₹40 लाख है. उन्हें दुनिया भर के लग्जरी डेस्टिनेशन पर वेकेशन एंजॉय करते हुए भी देखा जाता है.
प्राजक्ता ने कई फिल्में और सीरीज की हैंप्राजक्ता ने 2020 में आई शॉर्ट फिल्म 'खयाली पुलाव' से धीरे-धीरे एक्टिंग में भी कदम रखा. हालाँकि, नेटफ्लिक्स की रोमांटिक सीरीज़ 'मिसमैच्ड' में उनके अभिनय ने लोगों का ध्यान खींचा. न केवल उनकी एक्टिंग को, बल्कि फैंस ने उनके को-स्टार रोहित सराफ के साथ उनकी केमिस्ट्री को भी बहुत पसंद किया. वह 2022 में फिल्म'जुग जुग जियो' में अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ भी नज़र आईं थी. वह 2023 की मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म 'नीयत' में विद्या बालन के साथ नज़र आईं थीं.