Panchayat Season 3: साल 2020 में द वायरल फीवर की वेब सीरीज 'पंचायत' आई. लोगों को लगा था कि ये आम सी सीरीज है जो खास लोगों को पसंद नहीं आएगी लेकिन जब ये आई और धीरे-धीरे लोगों ने देखना शुरू किया उसके बाद तो सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक सैलाब आया. इसके बाद साल 2022 में इसका दूसरा सीजन आया और उसके बाद से तीसरे सीजन का इंतजार हुआ. 28 मई 2024 को फाइनली इसका इंतजार खत्म हो रहा है. प्रमोशन का दौर है और स्टार कास्ट इसपर अपने-अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रही है.


'पंचायत' में प्रधान मंजू देवी का रोल प्ले कर रहीं नीना गुप्ता ने तपती धूप में इस सीरीज की शूटिंग की. एक्ट्रेस ने सीरीज की शूटिंग जब गर्मी में की तो उसको लेकर एक अनुभव भी शेयर किया. उन्होंने ऐसी बातें कहीं जो हर किसी को अपनाना चाहिए..


नीना गुप्ता के कैसे रहे 'पंचायत 3' को लेकर अनुभव


नीना गुप्ता से पूछा गया कि आप उत्तराखंड जाती हैं घूमने-फिरने या वहीं रहो लेकिन फिर गर्मी में शूटिंग करो तो आपके लिए बेस्ट क्या है? रील से रियल लाइफ में क्या अंतर महसूस करती हैं आप? इसपर नीना गुप्ता ने कहा, 'वैसे तो वो जन्नत हो जाती है जब हम वहां पहुंचते हैं, अच्छा मौसम और अच्छा सा सीन ये वो. लेकिन...मुझे लगता है कि मैं ज्यादा खुश तब होती हूं जब काम कर रही होती हूं, एक्टिंग करती हूं. तो उस वक्त धूल,मिट्टी, 47 डिग्री, तकलीफ होती है पर अगर काम अच्छा होता है तो वो तकलीफ नहीं होती है.'






'जब मैंने सीजन 3 किया तो लोगों की डेट्स की वजह से बहुत गर्मी में शूटिंग करनी पड़ी. धूप से बचने के लिए चाहे कितने भी छाते हों लेकिन जब शॉट रेडी किया जाता था तो वेट तो करना ही पड़ता था, गर्मी भी लगती थी. एक शॉट में सब रेडी हो गया तो छाता हटना ही था. मैं धूप में जल रही थी, तपती धूप में मैंने पल्लू से चेहरा ढका और खुद में कुढ़ रही थी कि ये क्या हो रहा है.'


तब मैंने खुद को कहा कि देख नीना तू यहां से भाग नहीं सकती, तू चैं-चैं नहीं कर सकती. शॉट रेडी है तो कुछ नहीं कर सकती, शॉट तो करना ही है. काम करना ही है, शेड्यूल करना ही है, अगला शॉट भी करना है तो स्वीकार करो. मैंने अपने आप से कहा आंख बंद करके कहा इस गर्मी को बर्दाश्त करो और थोड़ी देर बाद ठीक हो गई मैं. तो मैं सबको यही कहूंगी, जब आप किसी ऐसी स्थिति में फंस जाओ जहां से आप निकल ही नहीं सकते तो आपको खुद से बात करके उसे स्वीकार कर लेना चाहिए.'


गलत चीजों को नहीं करतीं नीना गुप्ता प्रमोट


जब नीना गुप्ता से पूछा गया कि उन्होंने कई तरह के कैरेक्टर्स किए हुए हैं. तो उन्हें किस तरह का रोल पसंद आता है? इसपर नीना गुप्ता ने कहा, 'पहले तो ऐसा नहीं था, जो ऑफर मिलता था, उसे करना पड़ता था. अब जो मुझे पसंद आता है वही करती हूं. मेरे दिमाग में ये रहता है कि जो गलत है, मैं नहीं कर सकती हूं. जैसे मुझे एक एड आया, मैंने नहीं किया. एड से बहुत पैसा आता है. लेकिन ये एड ऐसे ब्रांड का था जो हमारे सेहत के लिए सही नहीं है तो मैंने मना कर दिया.'






पंचाजत 3 की रिलीज डेट (Panchayat Season 3 Release Date and Time)


द वायरल फीवर (TVF) प्रोडक्शन में बने वेब सीरीज 'पंचायत' का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है. इस शो में जितेंद्र,कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और सांवी जैसे किरदार अहम है. इसका ट्रेलर पहले ही आ चुका है और फैंस 'पंचायत सीजन 3' के लिए काफी एक्साइटेड हैं.


बता दें, 'पंचाजत 3' आने वाली 28 मई से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने लगेगी. 27 मई की रात जब 12 बजेंगे और 28 मई की तारीख लग जाएगी उसके बाद से आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर कभी भी 'पंचायत 3' देख सकते हैं, जिसके लिए आपको सबस्क्रिब्शन लेना होगा.


यह भी पढ़ें: शोएब इब्राहिम के बेटे रुहान ने पहली बार बोला 'अब्बा', मम्मी Dipika Kakar ने ऐसे किया रिएक्ट