Panchayat 2 Delayed Reason: प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 4' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये सीरीज 24 जून, 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है. इस बीच 'पंचायत' की स्टार कास्ट ने मीडिया से बातचीत की जहां उन्होंने सीरीज के दूसरे सीजन में देरी होने की एक बहुत मजेदार वजह बताई है.
मीडिया इंट्रैक्शन के दौरान 'पंचायत' के कलाकार जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, सुनीता राजवर, फैसल मलिक और अशोक पाठक मौजूद थे. इस सवाल पर कि क्या कभी शूटिंग के दौरान उनमें से कोई पेड़ के नीचे, ठंडी छांव में आराम करता था? इस पर नीना गुप्ता, सुनीता राजवर और सीरीज में सचिव जी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार ने जवाब दिया.
शूटिंग के दौरान पेड़ के नीचे आराम करती थी स्टार कास्टजितेंद्र कुमार ने कहा- 'रोज ही होता था ऐसा, अक्सर ही होता था. जब भी टाइम मिलता था पेड़ के नीचे ही भागते थे. रघु सर तो हमेशा ही पेड़ के नीचे जाते थे. जैसे ही सीन कट होता है और असल में जब पेड़ के नीचे बैठते हैं तो वो ही एक ऐसी जगह होती थी जहां आराम महसूस होता था.' इसके बाद 'पंचायत' में क्रांति देवी का रोल निभाने वाली सुनीता राजवर ने कहा- 'इलेक्शन का जब शूट था तो भगवान की दया से वहां अच्छे-खासे पेड़ थे. तो दो-तीन दिन जो शूट हुआ तो पूरा पेड़ के नीचे ही हुआ.'
'पंचायत' का सीजन 2 देर से आने की यही वजह थी'नीना गुप्ता ने आगे बताया- 'वैनिटी बहुत दूर पार्क होती हैं, तो ऐसा नहीं होता कि शूट खत्म हुआ और आप चले गए. तो वहीं छाया में बैठ जाते थे.' फिर सुनीता कहती हैं- 'इतने एक्टर हैं कि अगर सब वैनिटी में चले गए तो सबको इकट्ठा करना पड़ेगा और सीजन 4 आने में और 5 सीजन लगेंगे.' इसके बाद जितेंद्र मजाकिया अंदाज में कहते हैं- 'पंचायत का सीजन 2 देर से आने की यही वजह थी.'
बता दें कि 'पंचायत' का पहला सीजन साल 2020 में आया था. हालांकि दूसरा सीजन दो साल बाद 2022 में स्ट्रीम किया गया था. सीरीज का तीसरा सीजन भी 2024 में रिलीज हुआ था. वहीं अब एक साल बाद ही 'पंचायत' 4 स्ट्रीम होने वाली है.