Pankaj Jha Slams Anurag Kashyap: पंचायत 3 हर जगह छाया हुआ है. इसके हर एक किरदार ने लोगों के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ दी है. फिर चाहे हीरो सचिवजी हों या विलेन विधायक. दोनों को ही लोगों ने खूब प्यार दिया है. विधायकजी का किरदार शो में पंकज झा ने निभाया है. पंकज ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए अप्रोच किया गया था. वो पंकज त्रिपाठी के किरदार के लिए पहली च्वाइस थे. इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था. ये अनुराग के डायरेक्शन में बनीं बेस्ट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में सुल्तान कुरैशी का किरदार पंकज त्रिपाठी ने निभाया था लेकिन इसके लिए पहली पसंद पंकज झा थे.
अनुराग कश्यप और पंकज झा गैंग्स ऑफ वासेपुर से पहले गुलाल और ब्लैक फ्राइडे में साथ में काम कर चुके थे. पंकज झा ने अनुराग कश्यप पर अपनी भड़ास निकाली है और अपना प्रॉमिस तोड़ने के लिए उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है.
अनुराग कश्यप ने तोड़ा वादाडिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में पंकज झा ने बताया जब वो पटना में शूटिंग कर रहे थे तब उन्हें सुल्तान कुरैशी का रोल ऑफर हुआ था. उन्होंने कहा कि वो दो दिन में वापस आ जाएंगे और अनुराग कश्यप ने उन्हें रोल के लिए प्रॉमिस भी किया लेकिन जब तक वो वापस आए पंकज त्रिपाठी को सुल्तान के लिए कास्ट किया जा चुका था.
अनुराग कश्यप को कहा स्पाइनलेसपंकज झा ने खुद को डायरेक्टर का बनाया हुआ एक्टर बताया. उन्होंने कहा- 'सत्या और गुलाल जैसी फिल्मों ने जहां एक्टर बनाए, वहीं उन्होंने डायरेक्टर भी बनाए लेकिन कई स्पाइनलेस लोग हैं जो अपने शब्दों पर टिके नहीं रह सकते हैं.' बाद में पंकज ने कहा कि अनुराग के खिलाफ उनके मन में अब कुछ नहीं है. मैं उन्हें अभी भी प्यार करता हूं और उनके खिलाफ कोई भी शिकायत नहीं है.
पंकज झा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पासआउट है. उन्हें पंचायत में विधाकर चंद्रकिशोर सिंह का किरदार निभाकर फेम मिला था. उनका पहला रोल मीरा नायर की मानसून वेडिंग में था. उसके बाद वो कंपनी, अनवर, हजारों ख्वाहिशें ऐसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.