OTT Releases: अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है और पहले हफ्ते में आपको कई एंटरटेनिंग फिल्में और सीरीज देखने को मिलेंगी. ओटीटी पर 31 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. आइए जानते हैं कौनसी फिल्म-सीरीज किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कब रिलीज होने वाली है.

चमक सीजन 2 इस सीरीज को आप 4 अप्रैल को सोनी लिव पर देख सकते हैं. इस म्यूजिक थ्रिलर में आपको 15 सॉन्ग मिलेंगे जिन्हें टॉप 14 म्यूजिक आर्टिस्ट गिप्पी ग्रेवाल, सुनिधी चौहान, मिका सिंह, अफसाना खान, असीस कौर और एमसी स्कवायर जैसे सिंगर्स ने गाया है. इस सीरीज में ईशा तलवार, अकासा सिंह, मनोज पहावा, गिप्पी ग्रेवाल, परमवीर सिंह जैसे स्टार्स नजर आएंगे.

पल्सपल्स को आप 3 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ये मेडिकल ड्रामा में नेटफ्लिक्स का पहला इंग्लिश मेडिकल ड्रामा है. इसमें आपको  Willa Fitzgerald, कॉलिन वुडेल, जस्टिना मचाडो, Jack Bannon जैसे स्टार्स नजर आएंगे.

टेस्टनेटफ्लिक्स का स्पोर्ट्स ड्रामा टेस्ट को एस शशिकांत ने डायरेक्ट किया है. इस मूवी में आर माधवन, नयनतारा, सिद्धार्थ जैसे स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. ये फिल्म 4 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने बहुत प्यार दिया था. ये फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. फिल्म में नयनतारा और आर माधवन कपल के रोल में दिखेंगे.

इसके अलावा निमेश पटेल: इंस्टेंट कर्मा 1 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. वहीं एनिमेटेड सीरीज Devil May Cry 3 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. साथ ही Banger भी 3 अप्रैल को ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

कर्मासाउथ कोरियन क्राइम थ्रिलर सीरीज 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज में पार्क हे-सू, शिन मिन-ए, ली ही-जून, किम सुंग-क्युन, ली क्वांग-सू और गोंग सेउंग-येऑन जैसे स्टार्स है.

ये भी पढ़ें- 19 साल के हुए ऋतिक रोशन के बड़े बेटे, एक्स वाइफ सुजैन ने अनदेखी तस्वीरों के साथ लिखा इमोशनल नोट