एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए ये हफ्ता बहुत स्पेशल और फुल ऑफ एंटरटेनमेंट होने वाला है. इस फ्राइडे (26 सितंबर को) अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने जा रही हैं. बॉलीवुड ही नहीं, साउथ की कई फिल्में भी ओटीटी पर आ रही हैं. 

'धड़क 2'

  • 'धड़क 2' साल 2018 की फिल्म 'धड़क' का सीक्वल और तमिल फिल्म 'परियेरुम पेरुमल' का रीमेक है.
  • सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर ये फिल्म 1 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी.
  • शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी 'धड़क 2' अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.
  • ओटीटी प्ले के मुताबिक 'धड़क 2' नेटफ्लिक्स पर 26 सितंबर 2025 को रिलीज होगी.

'सन ऑफ सरदार 2'

  • 'सन ऑफ सरदार 2' 'धड़क 2' के साथ ही 1 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी.
  • अब अजय देवगन की फिल्म ओटीटी पर 'धड़क 2' के साथ ही दस्तक देने जा रही है.
  • फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन समेत कई स्टार्स नजर आए हैं.
  • 'सन ऑफ सरदार 2' भी 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी.

'हृदयपूर्वम'

  • 'हृदयपूर्वम' 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तबसे ही फैंस इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
  • मोहनलाल स्टारर ये फिल्म अब 26 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.
  • फिल्म में मालिवका मोहनन और संगीता माधवन नायर जैसे कलाकार भी दिखाई दिए हैं.

जनावर- द बीस्ट विदिन

  • 'जनावर- द बीस्ट विदिन' एक क्राइम-थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर वेब सीरीज है.
  • भुवन अरोड़ा स्टारर ये सीरीज जी5 पर 26 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.
  • भगवान तिवारी, अतुल काले, वैभव यशवीर, इशिका डे और विनोद सूर्यवंशी जैसे कलाकार भी सीरीज का हिस्सा हैं.

ओडुम कुथिरा चादुम कुथिरा

  • कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'ओडुम कुथिरा चादुम कुथिरा' में फहद फासिल लीड रोल में दिखाई देंगे.
  • इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन, रेवती पिल्लई, लाल, विनय फोर्ट और सुरेश कृष्णा भी नजर आएंगे.
  • 'ओडुम कुथिरा चादुम कुथिरा' 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

सुमति वलावु

  • 'सुमति वलावु' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्भीम है जिसमें अर्जुन अशोकन लीड रोल में होंगे.
  • ये फिल्म 26 सिंतबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी.