OTT Release In June: आजकल लोग OTT पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं. कोविड के समय से ही लोगों में OTT प्लेटफॉर्म्स को लेकर क्रेज काफी बढ़ा है. अब लोग टीवी से ज्यादा इन प्लेटफॉर्म्स पर ही अपना ज्यादा समय बीताते हैं. नए महीने की शुरुआत होते ही लोगों में यह जानने की उत्सुकता बढ़ जाती है कि इस महीने किस OTT प्लेटफॉर्म पर कौन सी नई सीरीज सीरीज या फिल्म रिलीज होने वाली है.


OTT पर रिलीज होने वाली नी फिल्मों या वेब सीरीज की जानकारी के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. हम आपको यहां इस महीने रिलीज होने वाली सारी सीरीज-फिल्मों की जानकारी दे रहे हैं.


Disney + Hotsar पर आएगा द नाइट मैनेजर 2


आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और शोभिता धूलिपाला स्टारर द नाइट मैनेजर को लोगों ने काफी पसंद किया था अब 30 जून को इसका पार्ट 2 रिलीज होने वाला है. इस सीरीज का मोशन पोस्टर रिलीज कर के लोगों की एक्साइटमेंट पहले ही काफी हद तक बढ़ाई जा चुकी है. वहीं 2 जून को सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज स्कूल ऑफ लाइज़ भी रिलीज होगी. 


जियो सिनेमा पर UP 65


जियो सिनेमा पर अरशद वारसी, वरुण सोबती और रिद्धि डोगरा की असुर 2 रिलीज हो गई है. अब 8 जून को कॉलेज लाइफ पर आधारित वेब सीरीज UP 65 रिलीज होगी तो वहीं 15 जून को मनीष पॉल की रफूचक्कर भी आने वाली है.


नेटफ्लिक्स पर रिलीज होंगी ये सीरीज


नेटफ्लिक्स पर हंसल मेहता की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज स्कूप आने वाली है. यह 2 जून को रिलीज होगी. इसी दिन मेनिफेस्ट सीजन 4 भी आने वाली है, वहीं, 7 जून को हॉलीवुड स्टार अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की बायोग्राफिकल डॉक्यूमेंट्री अर्नोल्ड और 8 जून को Never Have I Ever का चौथा सीजन और 9 जून को K-Dramma ब्लडहाउंड्स रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें: Box Office Collection: ‘जोगीरा सारा रा रा’ का छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, 'फास्ट एक्स' 14वें दिन 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल