Is Tanmay Bhatt Richest Indian Youtuber: अमीर होना और पैसा कमाना किसे नहीं पसंद होता. हर कोई पैसा कमाने के लिए मेहनत करता है और सफलता हासिल करता है. वहीं अगर देश में सबसे अमीर शख्स की बात हो तो अंबानी परिवार का नाम सबसे पहले आता है. लेकिन ओटीटी की दुनिया में एक चेहरा ऐसा भी है जो कमाई के मामले में बड़े-बड़े कॉमेडियन को टक्कर देता है और वह हैं तन्मय भट्ट. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि एक वेल्थ मैनेजमेंट स्टार्टअप ने दावा किया है. चलिए जानते हैं.

वेल्थ मैनेजमेंट की रिपोर्ट में सबसे अमीर कौन? कॉमेडियन और कंटेट क्रिएटर तन्मय भट्ट की कुल संपत्ति को लेकर एक वेल्थ मैनेजमेंट की रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि तन्मय भट्ट के पास 650 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. जो कि भारत में किसी भी कंटेंट क्रिएटर की कमाई से सबसे ज्यादा है. 

रिपोर्ट में कई और कंटेंट क्रिएटर्स की भी संपत्ति का जिक्रवहीं इस रिपोर्ट में और भी कई कंटेट क्रिएटर्स की संपत्ति का खुलासा किया गया है. जिसमें लिखा है कि भुवन बाम की संपत्ति 122 करोड़ रुपये, कैरी मिनाटी की 50 करोड़ रुपये, टेक्निकल गुरुजी की 365 करोड़, रणवीर इलाहाबादिया की 58 करोड़ रुपये है.

तन्मय भट्ट ने किया रिएक्टइस रिपोर्ट के सामने आने के बाद तन्मय भट्ट ने खुद रिएक्ट किया है. तन्मय ने कहा है, मैं आपको बता दूं कि नेटवर्थ की यह संख्या काफी कम है, कम से कम मेरे लिए. इसके साथ उन्होंने लाफिंग इमोजी भी पोस्ट की है. स्टैंडअप कॉमेडियन ने एक्स पर पोस्ट करके यह भी कहा था कि सोशल मीडिया पर मीम्स पोस्ट कर कोई भी 650 करोड़ रुपये नहीं कमा सकता है. हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया. 

यह भी पढ़ें: Manoj Bajpayee की बिटिया को नहीं आती थी हिंदी, इस वजह से टेंशन में आ गए थे ‘भैया जी’, एक्टर ने बताई ऐसी कई बातें