Netflix Weekly Trending Web Series: मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म  नेटफ्लिक्स (Netflix) का क्रेज इंडिया काफी देखने को मिलता है. फैंस नेटफ्लिक्स हर वीक शानदार फिल्मों और वेब सीरीज का मजा लेते हैं. इस बीच हर बार की तरह इस सप्ताह नेटफ्लिक्स की ओर से इस वीक की टॉप ट्रेंडिंग वेब सीरीज की लिस्ट जारी की गई हैं. ऐसें में इस रिपोर्ट में हम आपको इस हफ्ते नेटफ्लिक्स की टॉप-5 वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं.


वेडनेसडे


हॉलीवुड की मशहूर हॉरर वेब सीरीज काफी सप्ताह से फैंस का लगातार एंटरटेन कर रही है. जिसके चलते वेडनेसडे नेटफ्लिक्स की वीकली ट्रेंडिंग वेब सीरीज में बनी हुई है. आलम ये है कि मार्च के इस सेकेंड लास्ट सप्ताह में वेडनेसडे नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग के मामले में नंबर 5 पर बनी हुई है. 


यू-4


शानदार साइकोलॉजी थ्रिलर यू सीजन 4 इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. फैंस की तरफ से नेटफ्लिक्स सीरीज यू-4 को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. जिसके चलते यू सीजन 4 नेटफ्लिक्स की इस वीक ट्रेंडिंग सीरीज में नंबर 4 के पायदान पर काबिज है. 


शैडो एंड बोन सीजन 2


हॉलीवुड की एक और धमाकेदार वेब सीरीज शैडो एंड बोन सीजन 2 ने इस सप्ताह नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाया है. इस सीरीज को हर कोई काफी पसंद कर रहा है. जिसके चलते इस वीक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर शैडो एंड बोन सीजन 2 ट्रेंडिग में तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. 






द ग्लोरी


कोरियन ड्रामा सीरीज द ग्लोरी का नाम इस लिस्ट में शामिल है. बीते सप्ताह की तरह इस बार भी द ग्लोरी ने नेटफ्लिक्स की वीकली ट्रेंडिंग सीरीज की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. आलम ये है कि इस बार द ग्लोरी ट्रेंडिंग के मामले में नंबर 2 पर मौजूद है. 


राणा नायडू


साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती की शानदार वेब सीरीज राणा नायडू का जादू इस समय फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. हर कोई  राणा नायडू की तारीफ करते नहीं थक रहा है. मालूम हो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के वीकली ट्रेंडिंग वेब सीरीज के मामले में राणा नायडू नंबर पर काबिज है. 


यह भी पढ़ें- Bawaal Release Date: वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की 'बवाल' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट