Netflix Popular Dating Shows: ओटीटी पर बहुत सा कंटेट देखने के लिए उपलब्ध है. अगर आप भी मूवीज और वेब सीरीज देख-देख के बोर हो चुके हैं तो आज  हम आपके लिए कुछ ऐसा कंटेट लेकर आए हैं जिसे देखने में आपको काफी मजा आने वाला है. नेटफ्लिक्स पर काफी डेटिंग शोज मौजूद हैं, जिनमें इंटीमेसी और रोमांस देखने को मिलेगा. वेब सीरीज और मूवीज की तरह यह भी खूब मशहूर हैं. चलिए देखते हैं. 

परफेक्ट मैचपरफेक्ट मैच एक डेटिंग बेस्ड रियलिटी शो है. इस शो में आपको खूब एडल्ट कंटेट देखने को मिलेगा. इस शो में नए-नए सिंगल लोगों को डेटिंग पर भेजा जाता है. जिसमें कुछ परफेक्ट कपल होते हैं वहीं कुछ जोड़ियां टूट भी जाती हैं. लेकिन कुछ लोग सिंगल्स के बीच मैचमेकर भी बनते हैं.

डेटेड एंड रियलिटीयह शो भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. इस शो में सिंगल भाई-बहन एक दूसरे के लिए पार्टनर खोजने का काम करते हैं. इस शो के दौरान ये सारे भाई-बहन एक आलीशान विला में रहते हैं.

टू हॉट टू हैंडलटू हॉट टू हैंडल एक ब्रिटिश गेम शो है. इस शो में एक द्वीप पर एक आलीशान घर में 10 हॉट सिंगल्स को रखा जाता है. शो में ये लोग एक-दूसरे से घुलते मिलते हैं. शो में काफी ज्यादा एडल्ट कंटेट है. इसे आप अकेले ही देखें. 

इन रियल लवइन रियल लव तो एक इंडियन डेटिंग शो है. इस शो में चार सिंगल लोग हैं जो एक डेटिंग एप के जरिए अपने प्यार की तलाश करते हैं और उनको परखते भी हैं. इस शो को गौहर खान और रणविजय सिंह होस्ट करते हैं. 

लव इज ब्लाइंडलव इज ब्लाइंड शो में 15 लड़के और लड़कियां अपना प्यार पाने की उम्मीद से आते हैं. शो में ये लोग एक-दूसरे को पॉड्स से डेट करते हैं और सिर्फ स्पीकर के जरिए बात करते हैं. ये लोग एक-दूसरे को देख नहीं सकते हैं. इस शो के अब तक 6 सीजन आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Monday Motivation: जिंदगी भर सताने वाली बीमारी से जूझ रहीं Samantha Ruth Prabhu, फिर भी मुस्कुराकर सिखा जाती हैं बहुत कुछ