Ashutosh Rana Praised Vijay Raj: आशुतोष राणा और विजय राज दोनों ही बेहतरीन अभिनेता हैं, और दोनों बेहतरीन अभिनेता लेकर आए हैं वेब सीरीज ‘मर्डर इन माहिम’. आशुतोष राणा को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. पिछले दो दशकों में उन्होंने सिनेमा की दुनिया में खुद को साबित किया है. इस सीरीज में अभिनेता पत्रकार के किरदार में नजर आए हैं.


हाल ही में अभिनेता ने ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान सीरीज में अपनी भूमिका और उठाए गए सामाजिक मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने अपने सह-अभिनेता विजय राज की अदाकारी की जमकर तारीफ की. 


आशुतोष राणा ने की सह-कलाकारों की तारीफ
बातचीत के दौरान अभिनेता से विजय राज और शिवाजी साटम के साथ काम करने का अनुभव पूछा गया. आशुतोष राणा ने कहा कि ‘मर्डर इन माहिम’ की सबसे बड़ी ताकत इसके कलाकार हैं. सभी ने अपनी-अपनी जगह शानदार अभिनय निभाया. इंस्पेक्टर झिंडे का किरदार निभाने वाले विजय राज भी बेहतरीन हैं. शिवाजी साटम का अनुभव भी शानदार है.


मेरी पत्नी का किरदार निभा रहीं दिव्या जगदाले एक शानदार थिएटर अभिनेत्री हैं. हमारा ऑन-स्क्रीन बेटा रोहन एक बुद्धिमान अभिनेता हैं. यूनिट नाम का किरदार निभा रहे आशुतोष अद्भुत हैं. ऐसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं से घिरे रहने के बाद मेरा अनुभव और निखर गया है. 


मैं सेट पर पर पूरी तरह प्रोफेशनल हूं
सेट पर विजय राज के साथ कैजुअल बातचीत के सवाल पर आशुतोष राणा कहते हैं कि हमारी कभी सेट पर कैजुअली बातचीत नहीं हुई. हमारा मानना है कि सेट पर हमें काम के लिए पेमेंट मिलता है. कैजुअल बातचीत के लिए पैकअप का इंतजार करना पड़ता है. इसलिए सेट पर हमाराय ध्यान सिर्फ अपने काम पर होता है. मैं पूरी तरह से प्रोफेशनल हूं और यहां तक कि सेट पर अपना फोन भी बंद रखता हूं.


अगर जरूरत होती है तो मैं लंच के दौरान अपने फोन का इस्तेमाल करता हूं. हां हम दोनों ने सेट पर सीन को लेकर चर्चा की है और उन सीन में क्या सुधार होना चाहिए इसपर भी बात हुई है. 






शानदार कलाकार हैं विजय राज
विजय राज ने गंगूबाई काठियावाणी में किन्नर का किरदार निभाया है और आशुतोष राणा ने शबनम मौसी में. इसपर ई-टाइम्स ने उनसे पूछा कि क्या उस फिल्म में आपने विजय राज का अभिनय देखा? इसपर आशुतोष राणा ने कहा, हां मैंने देखा है, गंगूबाई में विजयराज का किरदार बेहद शानदार है. वह बेहतरीन अभिनेता हैं.


विजय राज के साथ काम करना बढ़िया अनुभव
शबनम मौसी में मेरे किरदार की बात की जाए तो यदि आपने देखा हो तो वह वास्तविक जीवन के किरदार पर आधारित है, जिन्होंने मध्य प्रदेश से विधायक का चुनाव जीता था. मैंने वह किरदार निभाया था और विजय राज भी फिल्म का हिस्सा थे और उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. निस्संदेह, विजय राज एक शानदार अभिनेता हैं और विजय के साथ काम करना, उसी फ्रेम को शेयर करना बेहतरीन अनुभव है। 


यह भी पढ़ें: Preity Zinta का ब्वॉयफ्रेंड छीनकर इस एक्ट्रेस ने कर ली थी शादी? आरोपों पर अब दे रही हैं सफाई