Mufasa The Lion King OTT Release: डिज्नी की ‘मुफासा: द लायन किंग’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. बैरी जेनकिंस फिल्म द लायन किंग की 2019 रीमेक का प्रीक्वल थी. म्यूजिकल , लाइव-एक्शन ड्रामा का वर्ल्ड वाइड प्रीमियर 9 दिसंबर, 2024 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुआ था. इसके बाद, इसे 20 दिसंबर को अमेरिका में रिलीज़ किया गया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की.  वहीं भारत में भी इस मूवी को काफी पसंद किया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.  वहीं जो लोग इस मूवी को थिएटर में नहीं देख पाए उनके लिए गुड न्यूज है. दरअसल ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. चलिए जानते हैं ये कब स्ट्रीम होगी.

ओटीटी पर कब और कहां रिलीज हो रही है ‘मुफासा: द लायन किंग’न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मुफासा: द लायन किंग’ 18 फरवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी, हालांकि फैंस अभी इसे रेंट पर देख सकेंगे. यानी फिल्म को देखने के लिए ओटीटी पर पैसे खर्च करने पड़ेंगे.  लेकिन अच्छी बात ये है कि 1 अप्रैल से ये फिल्म फ्री में देखी जा सकेगी.

मुफासा: द लायन किंग वॉल्ट डिज़्नी एनिमेशन स्टूडियो के लाइव-एक्शन स्टोरीज के कलेक्शन का लेटेस्ट एडीशन है. इस फिल् ने वर्ल्डवाइज बॉक्स ऑफिस पर लगभग 653 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी. 2024 में जारी प्रीक्वल में मुफासा की शुरुआती लाइफ दिखाई गई है.

 

शाहरुख खान और उनके बेटों ने किया था मुफासा के लिए डबबता दें कि मुफासा: द लायन किंग के लिए शाहरुख खान और उनके दोनों बेटों आर्यन खान और अबराम खान ने डब किया था. वहीं इसके तेलुगु वर्जन को महेश बाबू ने अपनी आवाज में डब किया था. वहां सैकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 133.6 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था.

ये भी पढ़ें-Deva Box Office Collection Day 5: रिलीज के 5 दिन बाद भी लागत का 50 फीसदी नहीं कमा पाई ‘देवा’, कैसे वसूलेगी बजट?