OTT Most Watched Shows: ऑरमैक्स मीडिया ने इस हफ्ते ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में साउथ फिल्मों का पलड़ा भारी दिखा. हालांकि काफी वक्त बाद बॉलीवुड में ‘हाउसफुल 5’ जैसी फिल्म आई. जो इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. लेकिन ओटीटी पर अभी भी हिंदी फिल्मों की हालत खराब नजर आ रही है. इस हफ्ते ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में सिर्फ एक ही बॉलीवुड फिल्म अपनी जगह बना पाई है. नीचे देखिए लिस्ट....

1. हिट 3: द थर्ड केस -  साउथ एक्टर नानी की फिल्म ‘हिट 3: द थर्ड केस’ ने इस लिस्ट पर पहले नंबर पर कब्जा जमाया है. फिल्म टफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. फिल्म में नानी के श्रीनिधि शेट्टी भी लीड रोल में हैं. फिल्म को 5.7 मिलियन व्यूज मिले हैं. बता दें कि नानी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी छप्परफाड़ कमाई की थी.

2. थुडारम -  दूसरे नंबर पर मोहनलाल की फिल्म ‘थुडारम’ रही. थिएटर में लोगों का दिल जीतने के बाद अब ये ओटीटी पर बवाल मचा रही है. फिल्म में एक आम आदमी की कहानी दिखाई गई है. जो अपने सौतेले बेटे की मौत का बदला लेता है. फिल्म को  5.6 मिलियन व्यूज मिले हैं. मोहनलाल की ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.

3. रेट्रो - साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ का नाम तीसरे नंबर पर है. सूर्या की फिल्म को इस हफ्ते 4.8 मिलियन व्यूज मिले हैं. फिल्म 1 मई को रिलीज हुई थी. अब आप इसे घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

4. टूरिस्ट फैमिली – तमिल फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली’ लिस्ट में चौथे नंबर पर है. ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म को 4.4 मिलियन व्यूज मिले हैं. वहीं बॉक्स ऑफिस पर इसने बजट से करीब 5 गुना ज्यादा कमाई की थी.

5. भूल चूक माफ – बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म इस लिस्ट में शामिल हो पाई है. लिस्ट के पांचवें नंबर पर राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर ‘भूल चूक माफ’ है. ये एक  रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. फिल्म को 4.0 मिलियन व्यूज मिले है. बता दें कि राजकुमार और वामिका की जोड़ी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें -

कभी 20 रुपए में मेहंदी लगाती थीं वीना नागदा, आज बनीं हर बड़ी हीरोइन की फेवरेट, जानिए अब कितनी है फीस