दिवाली की छुट्टियों में दर्शकों ने ओटीटी पर जमकर एंटरटेनमेंट किया है. सिनेमा लवर्स ने ओटीटी पर नई रिलीज फिल्मों को एंजॉय किया है. जिसका सबूत हालिया रिपोर्ट दे रही है. ऑरमैक्स मीडिया ने 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पवन कल्याण की 'दे कॉल हिम ओजी' ने बाजी मार ली है. वहीं रजनीकांत की 'कुली' टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट से बाहर हो गई है.
दे कॉल हिम ओजी
- साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' 25 सितंबर को थिएटर्स में आई थी.
- बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के बाद 'दे कॉल हिम ओजी' 23 अक्टूबर को ओटीटी पर आई थी.
- महज तीन दिन में 'दे कॉल हिम ओजी' को ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखा गया. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 3.5 मिलियन व्यूज मिले हैं.
- अब तक तीन हफ्तों से 'वॉर 2' नंबर वन बनी हुई थी, लेकिन 'दे कॉल हिम ओजी' ने ओटीटी पर आते ही 'वॉर 2' को साइडलाइन कर दिया है.
ग्रेटर कलेश
- एहसास चन्ना की फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'ग्रेटर कलेश' 17 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
- ये फिल्म पिछले हफ्ते ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.
- 'ग्रेटर कलेश' को ओटीटी पर 2 मिलियन बार देखा जा चुका है.
परम सुंदरी
- 'परम सुंदरी' भी ओटीटी पर रिलीज हो गई है और दर्शकों का दिल जीत रही है.
- सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 24 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी.
- सिर्फ दो दिन में ही फिल्म को 1.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और इसने 'वॉर 2' तक को पीछे छोड़ दिया है.
शक्ति थिरुमगन
- पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर तमिल फिल्म 'शक्ति थिरुमगन' भी 24 अक्टूबर से ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है.
- विजय एंटनी स्टारर ये फिल्म पिछले हफ्ते ओटीटी पर चौथी सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बन गई है.
- 'शक्ति थिरुमगन' को जियो हॉटस्टार पर 1.7 मिलियन लोगों ने देखा है.
वॉर 2
- 'वॉर 2' लगातार तीन हफ्तों से ओटीटी पर दबदबा बनाए हुए थी. लेकिन इस बार ये पिछड़ गई है.
- ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
- पिछले हफ्ते 'वॉर 2' को 1.5 मिलियन व्यूज मिले हैं.