Suraiya Movies On OTT Platform: बॉलीवुड (Bollywood) मे एक्ट्रेस सुरैया का नाम बहुत ही ऑनर के साथ लिया जाता है. अपने फिल्मी करियर (Career) में एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्मों में काम कर चुकीं सुरैया किसी टाइम में देव आनंद (Dev Anand) के दिल पर राज किया करती थीं. दोनों सितारे दिल की गहराई के साथ एक दूसरे से प्यार करते थे. हालांकि इनकी फैमिली की वजह से दोनों एक नहीं हो पाए. सुरैया ने लाइफटाइम शादी नहीं की और 1 फरवरी साल 2004 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया.



अगर आप इस शानदार एक्ट्रेस (Actress) के फैन हैं तो फिर सुरैया की 'मिर्जा गालिब (Mirza Ghalib)' से लेकर 'रुस्तम सोहराब (Rustam Sohrab)' तक इन बेहतरीन मूवीज (Movies) का मजा इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले सकते हैं.


'मिर्जा गालिब (Mirza Ghalib)' 


मिर्जा गालिब की लाइफ पर बनी इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसके साथ दर्शकों ने इस फिल्म को भी काफी सराहा था. सुरैया के फैंस उनकी इस मूवी को यूट्यूब पर देख सकते हैं.


'अनमोल घड़ी (Anmol Ghadi)'


ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस मूवी को फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर महबूब खान डायरेक्ट किया था. फिल्म सुरैया ने 'बसंती' का रोल निभाया था. फिल्म के साथ एक्ट्रेस के काम को भी बहुत सराहा गया था.


'सिंगार (Singaar)'


साल 1949 में आई इस फिल्म में सुरैया ने मधुबाला के साथ काम कर तहलका मचा दिया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. दर्शकों के लिए ये फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है.


'रुस्तम सोहराब (Rustam Sohrab)'
इस फिल्म में सुरैया (Suraiya) ने 'शहजादी तहमीना' का रोल कर धमाल मचा दिया था. एक्ट्रेस (Actress) के हुस्न ने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया था. इसके साथ उनके डॉयलाग्स को भी काफी सराहा गया था. व्यूवर्स इस बेहतरीन मूवी को यूट्यूब (YouTube) पर देख कर मजा ले सकते हैं.


पूरी बॉलीवुड हुआ शाहरुख खान का मुरदी, आलिया से लेकर वरुण धवन तक... पठान की सक्सेस पर खुलकर बोले ये सितारे