Jai Bhim Controversy:  साल 2021 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म 'जय भीम' (Jai Bhim) उस साल की सबसे चर्चित और लोकप्रिय फिल्मों से एक है. हालांकि फिल्म को थिएटर में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म  अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon prime Video)पर रिलीज़ किया गया था.  इस फिल्म ने लोगों के दिलों दिमाग अपनी गहरी छाप छोड़ी थी, हालांकि इतनी पॉपुलैरिटी के बाद भी फिल्म एक विवाद में फंस गई थी. एक समुदाय (Vanniyar community) को गलत तरीके से दिखाने को लेकर एक्टर सूर्या, निर्देशक TJ Gnanavel और एक्ट्रेस ज्योतिका के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था. लेकिन अब निर्देशक TJ Gnanavel और अभिनेता सूर्या के लिए राहतभरी खबर आई है.
 
18  जुलाई को मद्रास हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई की गई जिसमें कोर्ट ने आदेश दिया है कि अगली सुनवाई तक सूर्या और उनकी टीम के खिलाफ कोई भी सख्त कदम ना उठाया जाए.  जस्टिस सतीशकुमार ने मामले की सुनवाई की और जय भीम मामले पर सूर्या और ज्ञानवेल की याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी. अब मामले की अगली सुनवाई 21 जुलाई  को की जाएगी. कोर्ट के आदेश के मुताबिक तब तक सूर्या, ज्योतिका और ज्ञानवेल समेत टीम के किसी भी सदस्य पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी. 



क्या था विवाद...
दरअसल, फिल्म में समुदाय के खिलाफ झकझोर देने वाली यातनाएं दिखाई गई हैं.  फिल्म में दिखाया गया कि कैसे एक पुलिस वाला एक विशेष समुदाय के लोगों को झूठे केस में पूछताछ के लिए  पुलिस स्टेशन लाता है और फिर उन्हें टॉर्चर करता है. इसके अलावा लोगों को उस सीन पर भी अपत्ति हुई थी जब प्रकाश राज को हिंदी बोलने वाले शख्स को थप्पड़ मारते दिखाया गया था. इस विवाद के बात सूर्या को काफी धमकियां भी दी गई थीं.


नवाबों के शहर लखनऊ की हैं Urfi Javed, एक्ट्रेस बनने से पहले कर चुकीं हैं ऐसा काम


Aishwarya Rai Bachchan की इस फिल्म का बजट जान लगेगा शॉक, Salman-Shah Rukh Khan और प्रभास भी रह गए पीछे