Madhuri Dixit First Choice In Salman Khan Movie: 'धक-धक गर्ल' के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित ने 'हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun)' में सलमान खान के साथ मिलकर तहलका मचा दिया था. इस मूवी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. हालांकि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को इसके कुछ सालों के बाद एक बार फिर से सलमान खान (Salman Khan)  के साथ एक फैमिली ड्रामा फिल्म (Family Drama Film) ऑफर हुई थी. उस फिल्म में माधुरी को सलमान की भाभी का किरदार ऑफर हुआ था. हालांकि एक्ट्रेस (Actress) ने मूवी में काम करने से साफ इनकार कर दिया था. आइए जानते हैं वो कौन सी फिल्म है?


ये फिल्म हुई थी ऑफर


सलमान खान के करियर में 'हम साथ साथ हैं' को बहुत ही बेहतरीन मूवी माना जाता है. सूरज बड़जात्या ने जब इस फिल्म को बनाने का फैसला किया, तो इस मूवी में 'साधना भाभी' के रोल में वो सबसे पहले माधुरी दीक्षित को ही कास्ट करना चाहते थे.


इस वजह से नहीं किया इनकार


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब सूरज बड़जात्या इस रोल को लेकर लेकर माधुरी दीक्षित के पास लेकर गए, तो एक्ट्रेस को फिल्म की स्क्रिप्ट में कोई खास दम न लगने के साथ इस फैमिली ड्रामा की स्क्रिप्ट बहुत ज्यादा इम्प्रेसिव नहीं लगी. इसी वजह माधुरी दीक्षित ने इस मूवी में सलमान खान की भाभी का रोल करने से इनकार कर दिया.


तब्बू ने किया वो रोल


माधुरी दीक्षित के इनकार करने के बाद सूरज बड़जात्या ने उनका छोड़ा हुआ रोल तब्बू को ऑफर किया. तब्बू को किरदार में दम लगा और उन्होंने फिल्म में काम करने को हां कह दिया. आपको बता दें कि मूवी में तब्बू के काम की काफी पसंद किया गया.


यहां लें मूवी का मजा


माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की छोड़ी हुई इस फिल्म का मजा उनके तमाम फैंस ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर ले सकते हैं. इस मूवी को आईएमडीबी (Imdb) ने 6.3 की रेटिंग दी है.


Netflix पर स्ट्रीम हो रही हैं ये 7 एक्शन थ्रिलर फिल्में, हिंदी डब भी है मौजूद, जानिए लिस्ट