सिनेमाघरों पर आए दिन एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज होती हैं. इसमें कोई एक्शन तो कोई कॉमेडी या रोमांटिक फिल्म होती है. इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया गया है. इस समय मलयालम फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला है. ये आते ही छा जा रही हैं और इनके आगे बाकी फिल्में फीकी पड़ रही हैं. दुलकर सलमान के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्म लोका चैप्टर-1 चंद्रा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और फैंस को अब इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार है.
लोका चैप्टर- 1 चंद्रा सिनेमाघरों पर 28 अगस्त को रिलीज हुई है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कम कमाई की थी मगर पहले ही वीकेंड इसने जबरदस्त कमाई करना शुरू कर दी. इस 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने रजनीकांत की कुली को भी पीछे छोड़ दिया.
कब और कहां रिलीज होगी लोका चैप्टर-1लोका चैप्टर 1 जहां बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है वहीं इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स खरीदे हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक लोका चैप्टर 1 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सितंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज हो सकती है. 26 सितंबर की तारीख को लेकर ज्यादा बज बना हुआ है. ये फिल्म ओटीटी पर तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी.
बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाईलोका चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में ही 39.37 करोड़ की कमाई इंडिया में कर ली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहल दिन 2.7 करोड़ का कलेक्शन किया था. उसके बाद से बढ़ता गया है. दूसरे दिन 4 करोड़, तीसरे दिन 7.6 करोड़ और 10.1 करोड़ चौथे दिन कमाए हैं.
बता दें लोका चैप्टर 1 में कल्याणी प्रियदर्शन के अलावा नसलेन के. गफूर और सैंडी मास्टर भी अहम रोल निभाते नजर आए हैं.