Kota Factory 3 Release Time: ‘पंचायत 3’ के बाद, ‘जीतू भैया’ उर्फ ​​​​जितेंद्र कुमार की एक और सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है.  इस सीरीज के दो पार्ट बेहद पसंद किए गए थे और फैंस ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ की रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि ये सीरीज कब, कहां और किस समय रिलीज होगी.

Continues below advertisement

बता दें कि ये सीज़न मोस्ट पॉपुलर सीरीज़ का लास्ट सीज़न होने जा रहा है. जीतू भैया सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल का जवाब देते नजर आएंगे. जैसा कि हम कोटा फैक्ट्री के छात्रों की किस्मत सामने आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो चलिए एक नजर डालते हैं कि ‘कोटा फैक्ट्री 3’ किस समय रिलीज होगी?

कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ कब हो रही रिलीज?  (Kota Factory Release Date)‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ 20 जून, 2024 से ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने के लिए अवेलेबल होगी. चूंकि पिछले सीज़न में 5 एपिसोड थे इसलिए सीज़न 3 में भी उसी पैटर्न को फॉलो करने की उम्मीद है. सभी एपिसोड गुरुवार को एक साथ रिलीज़ होने की भी उम्मीद है.

Continues below advertisement

कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ किस समय रिलीज होगी? (Kota Factory Release Time) कई लोग जानना चाह रहे हैं कि ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ किस समय रिलीज होगी. तो बता दें कि ‘कोटा फैक्ट्री 3’ नेटफ्लिक्स पर 12.30 बजे IST पर देखने के लिए अवेलेबल होगी.

 

कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ का ट्रेलर किया गया बेहद पसंदबता दें कि ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ का ट्रेलर 11 जून, 2023 को जारी किया गया था. नेटफ्लिक्स ने हाल ही में कोटा फैक्ट्री सीज़न 3 का आधिकारिक ट्रेलर जारी किया. ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ के ट्रेलर में जीतू भैया इस बात को हाईलाइट करते हुए नजर आ रहे हैं, "जीत की तैयारी नहीं, तैयारी ही जीत है." आखिरी बार कोटा के छात्र आईआईटी की परीक्षा देंगे. क्या सब पास हो जायेंगे? ये तो सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा.

बता दें कि कोटा फैक्ट्री सीज़न 3 में मयूर मोरे, रंजन राज, अहसास चन्ना, जितेंद्र कुमार, आलम खान, रेवती पिल्लई और राजेश कुमार ने अहम रोल प्ले किया है.

 

ये भी पढ़ें:-Sharmajee Ki Beti Trailer: 'शर्मा जी की बेटी' का ट्रेलर लॉन्च, ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म दिल को छू जाएगी, जानें कब होगी रिलीज