Koffee With Karan Season 8: कॉफी विद करण में इस बार करण जौहर के सवालों के जवाब देने के लिए बॉलीवुड की दो बेहतरीन एक्ट्रेस एक साथ आई हुई थीं- नीतू कपूर और जीनत अमान. दोनों ने इस बातचीत के दौरान अनुष्का शर्मा, फराह खान, शत्रुघ्न सिन्ह, शशि कपूर और अमिताभ बच्चन के बारे में बातें कीं. 


हालांकि, इस बीच दोनों ने एक और एक्ट्रेस के बारे में बात की, जिन्हें अलग-अलग वजहों से दोनों अपना फेवरेट मानती हैं. और वो है बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण.






क्यों लिया दोनों ने दीपिका पादुकोण का नाम?


असल में शो के क्विज वाले हिस्से के दौरान करण जौहर ने दोनों से कई सवाल पूछे जिनके जवाब में दोनों ने कई एक्टर और एक्ट्रेस के नाम लिए, लेकिन दोनों ने ही दीपिका पादुकोण को कॉमन तरीके से अपनी-अपनी फेवरेट लिस्ट में जगह दी. करण ने जब नीतू कपूर से सवाल पूछा कि आप अपना हेयर स्टाइलिस्ट अगर किसी को चुनना चाहें आज के जमाने से तो किसे चुनेंगी? इसके जवाब मे नीतू ने कहा कि इस मामले में तो वो दीपिका पादुकोण को चुनेंगी.


इसके अलावा, करण ने जब जीनत से सवाल किया कि अगर आज उनकी फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' का सेकेंड पार्ट बनता है तो उस 'रूपा' के रोल में आप किसे चुनना चाहेंगी जो रोल आपने निभाया था, तो उन्होंने बिना एक सेकेंड भी गंवाए फटाक से दीपिका पादुकोण का ही नाम लिया.


बाकी एक्टर्स के बारे में भी कीं दिलचस्प बातें


वहीं क्विज के सवालों के जवाब के दौरान नीतू कपूर ने अपना फेवरेट कोएक्टर शशि कपूर को तो जीनत ने शशि कपूर और अमिताभ बच्चन दोनों को अपना फेवरेट कोएक्टर बताया. नीतू कपूर ने कहा कि अगर उन्हें फिटनेस कोच चुनने के लिए कहा जाए तो वो अनुष्का शर्मा को अपना फिटनेस कोच बनाएंगी और सोशल मीडिया संभालने के लिए फराह खान को देंगी. नीतू ने सैफ-बेबो की जोड़ी को अपना फेवरेट कपल भी बताया.


जीनत ने धर्मेंद्र को सबसे ज्यादा फियरलेस एक्टर बताया और इसके अलावा, उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में भी बात करते हुए कहा कि वो जैसे बाहर से लगते हैं वैसे अंदर से हैं नहीं. असल में जब आप उन्हें करीब से देखेंगे तो वो बहुत ही सॉफ्ट हार्टेड और अच्छे इंसान हैं.


और पढ़ें: Kofee With Karan Season 8: जीनत अमान और नीतू कपूर की दिखी बॉन्डिंग, करण जौहर ने दोनों के साथ मिलकर शेयर किए कई मजेदार किस्से