Koffee With Karan Season 8: हर साल की तरह इस बार भी करण जौहर का सुपरहिट टॉक शो 'कॉफी विद करण सीजन 8' खूब चर्चा में बना हुआ है. वहीं शो के अगले एपिसोड में करण के दो खास मेहमान करीना कपूर खान और आलिया भट्ट कॉफी उनके साथ कॉफी पीने वाले हैं. इस अपकिंग एपिसोड का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


हाल ही में करण जौहर ने एस एपिसलोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जहां बॉलीवुड की मशहूर ननद-भाभी जोड़ी करण के सवालों का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं.


इस बात पर रोज झगड़ते हैं आलिया-रणबीर
वहीं पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर के साथ बातचीत के दौरान आलिया भट्ट के बताया कि उनके और रणबीर कपूर के बीच राहा को लेकर खूब झगड़े होते हैं. उन्होंने कहा कि 'घर पर रणबीर और मेरे बीच में राहा को लेकर लड़ाई होती है. हम दोनों अपनी बेटी के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं, लेकिन हमारे बीच इस बात की लड़ाई है कि कौन उसके साथ ज्यादा समय बिताता है.' 



भाभी को करीना कपूर ने सेकेंड बेबी पैदा करने की दी सलाह
आलिया आगे कहती हैं कि 'ये ऐसा है कि जैसे वह काफी समय से तुम्हारे पास है अब मुजे दे दो...' वहीं आलिया की ये बातें सुनकर करीना अपनी भाभी को सुझाव देती हैं. वह आलिया से कहती हैं कि 'दूसरे बच्चे पैजा करने का ये एक संकेत हैं, ताकि दोनों के पास एक एक हो.


ये भी पढ़ें: Deepika Padukone On Nepotism: नेपोटिज्म पर दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये पहली भी था और आज भी है...'