Koffee With Karan 8: करण जौहर के मोस्ट पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण के पांचवें एपिसोड में स्टूडेंट ऑफ द ईयर जोड़ी वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा धमाल मचा रहे हैं. इस शो में दोनों ने अपन लाइफ से जुड़े कईं खुलासे किए हैं. वहीं सिद्धार्थ ने करण जौहर के शो में ये भी खुलासा किया कि वे कियारा संग अपन शादी की वीडियो को शेयर करने के खिलाफ

सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी शादी की वीडियो नहीं करना चाहते थे शेयरसिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल हैं. वहीं कॉफ़ी विद करण एपिसोड में  सिद्धार्थ ने कियारा संग अपनी शादी को लेकर भी कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं. जब करण जौहर ने सिद्धार्थ और कियारा की  शादी की वायरल वीडियो के बारे में बात की तो सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि वह शुरू में इसे पब्लिक के लिए शेयर नहीं करना चाहते थे.

दरअसल करण ने शो के दौरान कियारा और सिद्धार्थ की वायरल शादी के वीडियो पर चर्चा करते हुए कहा, “एक रील लव स्टोरी एक रियल लव स्टोरी में तब्दील हो गई है, जैसे शेरशाह का रोमांस रियल लाइफ में लाइव हो गया है, और वह पल जहां आप रैंप पर खड़े थे और वह आई और उसने और आपने जो किया यह बिल्कुल वायरल हो गया है.” ये सुनकर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने खुलासा किया, ''ये प्लान्ड नहीं था. मैं वीडियो डालने के बिल्कुल ख़िलाफ़ था. लेकिन उन्हें कंवीन्स करने के लिए सारा क्रेडिट मनीष और कियारा को जाता है.”

 

सिद्धार्थ ने ये भी खुलासा किया कि वे कियारा किन नामों से बुलाते हैंइस दौरान सिद्धार्थ ने ये भी खुलासा किया कि वे अपनी लविंग वाइफ कियारा को प्यार से किन नामों से बुलाते हैं. सिद्धार्थ ने कहा वे कियारा को तीन नामों लव, की और बे से बुलाते हैं. इसके अलावा भी सिद्धार्थ ने अपने और कियारा को लेकर कईं खुलासे किए.

कॉफी विद करण 8 में आ चुके हैं ये सेलेब्सबता दें कि करण जौहर के शो कॉफी विद करण के 8वें सीजन में अब तक दीपिका-रणवीर, सनी देओल-बॉबी देओल, अनन्या पांडे- सारा अली खान, आलिया भट्ट-करीना कपूर नजर आ चुके हैं. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा धूम मस्ती करते नजर आएंगे. अपकमिंग एपिसोड में रोहित शेट्टी-अजय देवगन, काजोल- रानी मुखर्जी, कियारा आडवाणी -विक्की कौशल की जोड़ी नजर आने के रुमर्स हैं. 

यह भी पढ़ें: Dipika Kakar ने अपने लाडले बेटे Ruhaan के लिए घर में बनाया है एक खास कॉर्नर, अपने हाथों से बनी चीजों ये किया है तैयार